Haryana News: कैब चालक को बंधक बनाकर मानेसर मे छीनी कार, रेवाड़ी में फेंककर हुए फरार

LOOT 1

हरियाणा:  इफ्को चौक से मानेसर जाने के लिए कैब बुक करके बैठे तीन शातिर युवको ने कैब ड्राइवर को (kidnep) बंधक बनाकर सरेआम कार छीन ले गए. आरोपी ड्राइवर को बंधक बनाकर रेवाड़ी ले गए तथा सूनसान जगह एक गांव के पास फेंककर फरार हो गए.Rewari: अदालत ने एअर इंडिया पर ठोका 20 हजार रुपये जुर्माना, जानिए क्या है गल्ती?

डीएलएफ थाना पुलिस गुरूग्राम पुलिस (Gurugram police) को दी शिकायत में जींद के रहने वाले दीपक ने बताया कि वह पालम विहार क्षेत्र में ग्लोबल पीजी में रहता है. वह एनसीआर मे कैब (car Driver)  चलाता है. 5 जून की रात को वह अपनी कैब से इफ्को चौक के पास मौजूद था. तीन युवको ने मानेसर जाने के लिए कैब बुक की.

KIDNEP

बंधक बनाकर पीछे डाला
कार जैसी ही मानेसर के पास पहुंची तो तीनों युवकों ने उसकी कैब रुकवा ली और पिस्टल और चाकू दिखाकर उसे बंधक लिया लिया. बदमाशो ने पहले उसके साथ मारपीट की तथा बाद मे उसे गाड़ी की पिछली सीट पर डाल दिया.

Haryana News: कुरुक्षेत्र में किसानों पर लाठीचार्ज व मुकदमों के विरोध में रेवाड़ी में गरजे किसान
दूसरे दिन दी शिकायत
बदमाशो ने उसे रेवाडी के एक गांव के पास फैक दिया. वहां से चालक डीएलएफ थाना पहुंचा तथा पुलिस को दी शिकायत दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.