हरियाणा: कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) हाईवे पर बहादुर गढ के निकट हाईवे पर खडी पिकअप से कार टकरा गईं। जिससे रेवाडी के एक ही परिवार के 4 लोगो की मौत हो गईं, जबकि तीन घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है पूरा परिवार कार से वैष्णों देवी के दर्शन करने के बाद वापस लोट रहे थे।

Rewari crime: पहले कुदरत ने मारा, अब डॉक्टर ने लूटा बेचारा-Best24news
पुलिस के अनुसार रेवाड़ी जिले के गांव बालावास का एक परिवार कार में सवार होकर श्रीमाता वैष्णों देवी से वापस रेवाड़ी की तरफ लौट रहा था। कुंडली-मानेसर-पलवल हाईवे पर बादली के पास सड़क पर खड़ी एक पिकअप गाड़ी से उनकी कार टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि इसमें एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई।
Rewari Zilla Parishad Election : आरक्षण की सूची जारी.. जानिए कौन सा वार्ड रहेगा रिर्जव
इनकी हुई मौत: पुसिस के अनुसार वालों में बीरमति, नीलम, संदीप और तारावती शामिल है, जबकि सतीश, सरोज, यश और कीर्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को एसजीटी चंदू बुडे़ढा और फरुखनगर के अस्पतालों में दाखिल कराया गया। वहीं पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेजा गया है। बादली थाना पुलिस हादसे की जांच में जुटी है।
















