मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Rewari Candle march: लाठीचार्ज करने के विरोध में रेवाडी में निकाला कैंडल मार्च

On: March 3, 2022 3:29 PM
Follow Us:

Candle March: रेवाड़ी: विभिन्न राजकीय महाविद्यालयों में कार्यरत एक्सटेंशन लेक्चरर्स ने पंचकुला में चल रहे प्रदर्शन पर शासन-प्रशासन द्वारा लाठीचार्ज करने के विरोध में रोष जताया तथा  (Candle March) कैंडल मार्च निकाला। रोजगार सुरक्षा की मांग को लेकर आयोजित विरोध प्रदर्शन को शासन-प्रशासन द्वारा कुचलने के प्रयास किया जा रहा है।

Rewari News: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने रेवाडी सचिवालय को घेरा

सरेआम हो रहे अत्याचार: लाठीचार्ज, वाटर कैनन का प्रयोग करने के साथ अनशनरत एक्सटेंशन लेक्चरर्स की पुलिस हिरासत के विरोध में प्रदेशभर में रोष प्रदर्शन किया जा रहा है। कैंडल मार्च में शामिल जिला प्रधान शर्मिला यादव के नेतृत्व में पूजा ग्रोवर, बबीता यादव, ऊषा, मीनाक्षी, डा. गायत्री, मानु, ज्योति, सुमन, अनीता, राजश्री आदि ने कहा कि एक्सटेंशन लेक्चरर्स दस साल से सेवारत होने के बावजूद रोजगार की सुरक्षा नहीं है।
Google Map Golden Offers: गूगल मैप दे रहा है पैसे कमाने का सुनहरा मौका, ऐसे करे अंक अर्जित और कमाए धन

यह भी पढ़ें  Vocational course: कागजो तक सिमटे वोकेशनल कोर्स, नए नियम बनी रोडा

एक्सटेंशन लेक्चरर्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से इस संबंध में कई बार मुख्यमंत्री, विधायकों और विभाग के अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं।

उन्होंने 14 हजार अनुबंधित शिक्षकों की तरह एक्सटेंशन लेक्चरर्स को 58 साल तक रोजगार सुरक्षा, महंगाई भत्ता, वार्षिक वृद्धि देने के साथ गेस्ट टीचर्स की तरह अलग से सेवा नियम बनाने की मांग की है। उनका कहना है कि हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा नियमित भर्ती करते समय एक्सटेंशन लेक्चरर्स के पद को रिक्त नहीं माना जाए।
Gurugram Accident: मैनेजर सहित नौ लोगों की मौत, एक मृतक की 22 मार्च को थी शादी

यह भी पढ़ें  Weather Update: मानसून हुआ सक्रिय, हरियाणा में आज से होगी झमाझम बारिश

सभी प्रकार के अवकाश जैसे अर्जित अवकाश, मेडिकल लीव, स्टडी लीव, कैजुअल लीव, पितृ और मातृ अवकाश तथा महिला लेक्चरर्स को बीस केजुअल अवकाश प्रदान करने की मांग की। किसी भी एक्सटेंशन लेक्चरर्स की आकस्मिक मृत्यु पर तीन लाख का मुआवजा दिया जाए, 50 प्रतिशत वर्कलोड पर कार्यरत सभी एक्सटेंशन लेक्चरर्स को 57,700 रुपये महीना दिया जाए। उन्होंने सरकार से सहानुभूतिपूर्वक उनकी मांगों को पूरा करने की गुहार लगाई है।

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now