रेवाड़ी: प्रॉपर्टी आईडी (Property ID) में सुधार के लिए समय समय पर शिविर (Camp) लगाए जा रहे है। नगर परिषद कार्यालय में 23 अगस्त को सुबह 10 बजे से प्रॉपर्टी आईडी में सुधार को लेकर कैंप का आयोजन किया जाएगा।रेवाड़ी की 14 कालोनी हुई नियमित, धारूहेड़ा में एक भी नहीं, पढ़े कालोनियों के नाम
पीपीपी कोऑर्डीनेटर डॉ. सतीश खोला ने बताया कि इस कैंप में रेवाड़ी शहर के वार्ड संख्या 5, 6, 7, 8 वार्डों के नागरिकों के लिए प्रॉपर्टी आईडी में दुरुस्तीकरण का कार्य किया जाएगा। अन्य वार्डो के लिए आगे कैंप लगाए जांएगें।