Haryana Crime: फर्म बनाकर उधार में सरसो खरीदी, करोडो की ठगी करके गायब

THAGI 1

हरियाणा: प्रदेश में धोखाधडी के मामले नहीं थम रहे है। रोहतक की एक व्यपारी ने फर्म बनाकर प्रदेशभर से उधार मे सरसो खरीदी तथा करोडो रूपए का गबन करके परिवार सहित गायब हो गया है।
धारूहेड़ा में Property tax का करोड़ों रुपए बकाया, DMC ने ली बैठक
यू हुआ खुलासा: फर्म को सामान देने वाले जब बार बार पैसे के लिए फोन करने लगे तो व्यापारी ने अपना मोबाइल ही बंद कर दिया। जब लोगे फर्म के दिए पत्ते पर पहुचे तो वहां पर ताला लगा मिला। शामिर फर्म मालिक प्रदेश भर में करोडो रूपए की सरसो खरीदकर परिवार सहित फरार हो गया।

FRAUD 1
क्या था मामला: रेवाडी नई अनाज मंडी आढती सुरेश कुमार मितल ने बताया कि उन्होंने मैसर्ज पारस इम्पोर्ट एक्सपोर्ट एग्रो फूड्स के नाम से फर्म खोली हुई है। रेवाड़ी में उनकी फर्म से श्री बांके बिहारी ऑयल मील, भिवानी रोड, महम (रोहतक) को सरसों व कपास GST के तहत माल सप्लाई किया था। जिसका मालिक विपुल सिंगला व उसकी धर्मपत्नी सोनम सिंगला है।

इतने लाख की धोखाधडी
सुरेश कुमार ने बताया कि उनका व्यापार विपुल सिंगला से बातचीत होने पर ही होता था। उनकी फर्म पारस इम्पोर्ट एक्सपोर्ट एग्रो फूड्स की इस समय श्री बांके बिहारी ऑयल मील में 53 लाख 604 रुपए की रकम बाकी है।

Haryana crime: व्यापारी ने किया करोडो रूपए का गबन, परिवार सहित फरार

उनकी विपुल सिंगला से रोजाना फोन पर पेमेंट के लिए बातचीत होती थी और वह आज-कल की बात कहकर टाल मटोल करता रहा। उसके बाद कहा कि आपकी पेमेंट सुबह RTGS हो जाएगी।

परिवार सहित व्यापारी फरार
काफी दिन की टाल-मटोल के बाद विपुल सिंगला ने कहा कि वह 28 नवंबर तक उनकी सारी पेमेंट कर देगा। लेकिन उसने फिर भी पेमेंट नहीं की। बाद में सुरेश ने फिर से विपुल सिंगला को फोन लगाया, उसने फोन नहीं उठाया। अगले दिन फोन मिलाया तो उसके सभी नंबर स्विच ऑफ मिले। विपुल के मुनीम दिनेश शर्मा को फोन किया तो पता चला कि विपुल तो अपने पूरे परिवार के साथ भाग गया और काफी लोगों के साथ धोखाधड़ी कर गया है।