रेवाड़ी: लंबे समय से विवादो में रहें रेवाडी बस स्टैंड का रास्ता साफ हो गया है। रेवाड़ी स्थित सेक्टर- 12 स्थित रामगढ़ रोड पर नये बस स्टैंड के निर्माण होगा। विभाग का कहना कि करीब 20 एकड में फाईव स्टार होटल की तर्ज पर बनाया जाएगा।हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा का मिशन परिसीमन 23 से शुरू, यहां जानिए पूरा शेडयूल
12 साल से था कब्जा
इससे पहले भी बस स्टैंड की जमीन पर कब्जा करने वालों पर कार्रवाई की गई थी। नये बस स्टैंड के निर्माण को लेकर विभाग पूरी तरह से तैयार था। इसके लिए भूमि अधिग्रहण की दिशा में भी कदम उठाए गए और वर्ष 2012 में जमीन भी दे दी गई।
लेकिन इसी दौरान इसके खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई. जिसके बाद, मामला वहीं अटका रहा और आगे नहीं बढ़ सका। इतना ही कई बार बस स्टैंड को लेकर जगह भी बदली गई।
49 साल पहले बना था रेवाडी का बस स्टैंड
मौजूदा बस स्टैंड वर्ष 1973 में बनकर तैयार हुआ था। तब से डिपो लगातार उपेक्षा का शिकार हो रहा है। बस स्टैंड भीड़- भाड़ वाले इलाके में स्थित है और इसकी इमारत जर्जर हालत में है। कई बार इसको लेकर लोग मांग उठा चुके है।
जानिए क्या क्या होगा खास
नए बस स्टैंड परिसर में 90 गज जमीन चार्जिंग स्टेशन के लिए आरक्षित कर दी है। यहां बन रही बिल्डिंग में करीब 170 चार्जिंग प्वाइंट लगाए जाएंगे।. चार्जिंग प्वाइंट के लिए रैक जैसी मशीनें होंगी, जिन्हें चालू करने के बाद बसें बिल्डिंग के बाहर खड़ी की जाएंगी और चार्ज की जाएंगी। इससे सभी रोडवेज बसों को एक साथ चार्ज किया जा सकेगा।Rewari: Train की चपेट में आने से राहगिर की मौत, नही हुई शिनाख्त
पुराना बस स्टैंड जर्जर
पुराना बस स्टैंड शहर के सबसे भीड़भाड़ वाले इलाके सरकुलर रोड शहर के बीच में बना हुआ है। सरकुलर रोड पर हर दिन 1 हजार से अधिक ऑटो चलते हैं। ऐसे में सुबह के समय शहर के नाईवाली चौक, रेलवे चौक, धारूहेड़ा चुंगी, बावल चौक, अंबेडकर चौक पर रोडवेज बसें व कंपनी की बसें जाम में फंसी रहती हैं।
नए बस स्टैंड के निर्माण से शहर में लगने वाले जाम से राहत की उम्मीद की जा सकती है। नया बस स्टैंड रेवाड़ी-रोहतक व दिल्ली-जयपुर हाईवे के नजदीक है। ऐसे में रोहतक, दिल्ली व जयपुर की ओर जाने में लोगों को जाम में नहीं फंसना पड़ेगा। वहीं पुराना बस स्टैंड जर्जर भी हो चुका है।