Rewari News: जैनाबाद में उडनखटोले से आई दुल्हन, वीडियो बनाने वालो की लगी भीड

jainabad 11zon

रेवाड़ी: जैनावाद का एक युवक अपनी शादी में दुल्हन को हेलिकॉप्टर से लाने के लिए गांव मंदौला पहुंचा। जैसे ही गांव में उडनखटोले आने से सूचना मिली तो बडी सख्या में भीड उमड गई। इतना ही लोग सैल्फी के साथ वीडियो बनाने में लगे रहेहरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन ने बजट को बताया हितकारी

उडनखटोले पर आई दुल्हन
गांव जैनाबाद निवासी राम कंवार पटवारी का बेटा दीकेश की शादी पास के ही गांव मंदौला में एकता के साथ तय हुई थी। दूल्हे दीकेश का दुल्हन को हेलिकॉप्टर में लाने का सपना था। इसी के तहत उडन खटोले में दुल्हन लाने गांव मंदौला पहुंचा। दोनों

हेलीकॉप्टर को देखने उमड़ी भीड़
गांव जैनाबाद से उड़ान भरने से पहले हेलिकॉप्टर को देखने के लिए गांव में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी। वहीं, गांव मंदौला में जब दुल्हन लेने दीकेश हेलिकॉप्टर लेकर पहुंचा तो वहां भी बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ रही।
हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन अरविन्द यादव ने सिलाई केन्द्र का किया शुभारंभ

सबसे ज्यादा रिश्ते है इस गांव में:
बता दें कि गांव जैनाबाद और मंदौला के बीच दिल ही नहीं, बल्कि पारिवारिक रिश्तों का भी गहरा नाता है। सदियों से जैनाबाद गांव के लोग अपने बच्चों का गांव मंदौला में रिश्ता करते आ रहे हैं। रिश्तों की खूबी को इसी से समझा जा सकता है कि यहां गांव मंदौला की 100 से ज्यादा बेटियां ब्याही हुई हैं। इनमें कई सारी तो ऐसी हैं जो गांव मंदौला में एक साथ पढ़ी और एक साथ ही खेलीं। आज वह गांव जैनाबाद में आसपास के घरों में बहू हैं