Breaking News: धारूहेड़ा के दो पार्षद प्रति​निधि कांग्रेस में शामिल

धारूहेड़ा के दो पार्षद प्रति​निधि कांग्रेस में शामिल
धारूहेड़ा के दो पार्षद प्रति​निधि कांग्रेस में शामिल

Breaking News, Best24News

धारूहेड़ा: भाजपा की कार्यशैली से परेशान होकर चुनावों से पहले धारूहेड़ा के दो पाषर्द प्रतिनिधियों ने कांग्रेस ज्वाईन की है। दोनों प्रतिनिधि उपचेयरमैन के खास थे। Breaking News

MLA CHARJIV RAO scaled

बता दे कि उपचेयरमैन अजय जांगडा के खास माने जाने वाले वार्ड तीन की पार्षद सरोज बाला के पति​ त्रिलोक धारीवाल व वार्ड 14 से पार्षद पूजा देवी के पति अनिल कुमार ने भाजपा को छोड दिया है।

दोनो ने शनिवार शाम को पूर्व मंत्री कांग्रेस के ओबीसी चेयरमैन अजय कप्तान की अगुवाई में कांग्रेस ज्वाईन कर ली है। उनका आरोप है भाजपा की ओर से कोई सुनवाई नही है। इसी के चतले भाजपा में शामिल हो गए है।

 

धारूहेड़ा में घटेगा भाजपा का वोट बैंक: दोनो ने अपने अपने वार्ड में काफी मतो से जीत दर्ज करवाई थी। फिलहाल कांग्रेस में दोनो के शामिल होने से धारूहेड़ा में भापजा का वोट काफी घटने की उम्मीद है।