HKRNL की भर्ती में गोलमाल, हाई कोर्ट ने जारी किया Notice

PUNJAB HARYANA HIGH COURT

HKRNL: हरियाणा में कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (एचकेआरएनएल) के तहत अनुबंध के आधार पर की गई नियुक्तियां में गोलमाल किया गया है।

 

इसी के चलते अब ये भर्ती जांच के घेरे में आ गई हैं।हाई कोर्ट ने मुख्य सचिव और एचकेआरएनएल के सह अध्यक्ष विवेक जोशी और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अमित खत्री को अपना जवाब दाखिल करने को कहा है

 

बता दे हरियाणा में हरियाणा में कौशल रोजगार निगम लिमिटेड के तहत भर्तिया की जाती है। हाई कोर्ट ने मंगलवार को मुख्य सचिव को कोर्ट के निर्णयों के उल्लंघन करने का आरोप बताए हुए ऐसी नियुक्तियां को लेकर नोटिस जारी किया है।

NOTIC

जस्टिस हरकेश मनुजा ने जगबीर मलिक एक याचिका दायर की है। जिसमें आरोप लगाया है कि प्राधिकारियों ने हाई कोर्ट द्वारा जारी सामान्य निर्देशों की जानबूझकर अवहेलना की है। याचिका में ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

मुख्य सचिव और CEO से किया जबाव तलब: हाई कोर्ट ने मुख्य सचिव और एचकेआरएनएल के सह अध्यक्ष विवेक जोशी और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अमित खत्री का तलब किया गया है। इतना नहीं नहीं हाई कोर्ट के साथ-साथ सर्वोच्च न्यायालय बार-बार सार्वजनिक रोजगार में तदर्थवाद को रोकने के निर्देशे की अवहेलना की है।