NH 48 Rewari: बाइक को मारी टक्कर, सास की मौत्, दामाद गंभीर

ACCIDENT 1 1

रेवाड़ी: हाईवे भी आजकल सु​र​क्षित नहीं है। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर वावल के पास वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार सास की मौत हो गई, वहीं दामाद गंभीर रूप से घायल हो गया।Rewari: स्वर्गीय राव अभय सिंह की 100वी जयंती पर होगी पुस्तक विमोचन: कप्तान अजय यादव

बता दे कि गांव बखापुर निवासी कालू अपनी सास महेन्द्रगढ़ जिले के गांव खैरोली निवासी कमलेश (55) के साथ बाइक पर घटाल गांव आया हुआ था। वह बाइक से वापस बखापुर आ रहा था। हाईवे पर बावल के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे दोनो गिरकर घायल हो गए।भूस्खलन की चपेट में आया रिजॉर्ट, हरियाणा के एक ही परिवार के पांच लोगो की मौत

वहां से गुजर रहे लोगों ने दोनों को बावल स्थित अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सास कमलेश को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं कालू का इलाज जारी है।