धारूहेड़ा: थाना पुलिस ने Bike chor के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान पंजाब के संगरूर जिले के नागरा निवासी कर्मजीत के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर ली है।
Rewari Crime: भरतपुर में बेचते चोरी किया हुआ ट्रैक्टर, ले जाते हुए ‘दबोचा’-Best24News
थाना धारूहेडा पुलिस को गुरूग्राम के गोरियावास निवासी रोहताश सिंह ने शिकायत दी थी वह हाइवे के एक ढाबे पर चाय पीने के लिए रुका था। उसने मोटरसाइकिल ढाबे के बाहर खडी थी। जब वह चाय पीकर बाहर आया तो मेरी मोटरसाइकिल वहां नहीं मिली। जब उसने रोहित ढाबे वाले से पूछा तो उसने बतलाया कि आपकी मोटरसाइकिल को कर्मजीत चोरी कर ले गया है।
Haryana News: नेशनल जूनियर फैडरेशन कप गुजरात में, हरियाणा के ये खिलाडी दिखाएंगे दम-Best24News
सूचना मिलते ही किया पीछा: पुलिस को जैसी की बाइक चोरी होने की सूचना मिली। पुलिस ने आरोपी का पीछा किया। आखिरकार उसे दबोच ही लिया। आरोपी चेारी की बाइक से राजस्थान जा रहा था, लेकि समय पर पीछा करने से पकड में आ गया।















