मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Bhiwadi की वोट के लिए “धारूहेड़ा” पर चोट, बाबा बालकदास का मास्टर स्ट्रोक

On: November 25, 2023 7:14 AM
Follow Us:

धारूहेड़ा: एक तीर से दो निशाने साधने में तिजारा विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी बाबा बालकदास कामयाब होता लग रहा है। बाबा ने भिवाडी की वोट के लिए धारूहेड़ा पर ऐसी चोट मारी है कि रेवाडी प्रशासन की बोलती ही बदं हो गई। पानी रोकने के लिए सीमए मनोहर लाल के दावे राजस्थान में वोट की राजनीति में बह गए है।

नाला खुलवाने के सीएम जिम्मेदार: धारूहेड़ा के लिए लोगो ने बताया कि नाला खुलवाने के लिए हरियाणा के सीएम जिम्मेदार है। राजस्थान से हरियाणा की सीमा में छोडा जाने वाला पानी अब चुनावी मुददा बना गया है। भिवाडी के लोगो की वोट बैंक पकाने के लिए बाबा बालकनाथ ने हरियाणा के लोगों के साथ बडा खेल खेला है।

 

चार महीने से बंद पडे नाले को रात को खुलवाया दिया गया है, जिससे भिवाउी का पानी एक बार फिर से धारूहेड़ा में आना शुरू हो गया है। भिवाडी तीन चार पार्षदो से बाबा बालक दास से समझोता किया है अगर पानी अलवर बाइपास से खाली हो जाएगा तो वे बाबा के साथ चुनाव मे रहेगें।Bhiwadi: रूपए हडफने के लिए पिकअप चालक ने रचा ये खेल, जानिए कैसे खुला राज ?

यह भी पढ़ें  Dharuhera Murder News: 72 घंटे बाद भी नही लगा हत्यारों का सुराग ?

वीडियो वायरल: पानी को लेकर अलवर के सांसद व तिजारा से भाजपा की सीट पर चुनाव लड रहे बाबा बालकनाथ की एक वीडियो वायरल हो रहा है। दुकानदार कह रहे है कि बाबा ने एक झटके में नाले को खुलवा दिया गया है जिसके चलते अलवर बाइपास का पानी अब धारूहेड़ा पहुंच रहा है। इतना ही नही चार माह से सोहना पलवल हाईवे पर बनी झील भी सूख गई है।alwar bypass 1

करीब पांच साल से धारूहेड़ा के लोग राजस्थान के भिवाड़ी औद्योगिक कस्बे से छोडे जा रहे दूषित एवं रसायन युक्त पानी की दंश झेल झेल रहे थे। दो राज्यो की सीमा, अलवर बाइपास पर बनाए गए अवरोधक से करीब चार माह से लोगो को गंदे पानी से राहत मिली थी। लेकिन गुरूवार रात को फिर से दूषित एवं रसायन युक्त पानी आना शुरू हो गया है।

यह भी पढ़ें  Haryana: सरकार ने की ये बड़ी घोषणा अब इन लोगों को होगा 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज

सो रही हरियाणा सरकार: सेक्टर छह जेन मंदिर के संचालक प्रदुमैन जेन ने बताया कि हरियाणा प्रशासन कहां सोया हुआ है। रात को नाला खोल दिया गया है। अलवर बाइपास पर जमा पानी धारूहेडा में आ रहा है। एक बार फिर सेक्टर चार, छह व औधोगिक कस्बे की जमीन दूषित पानी से लंबालब भर जाएगी।सीवर की गाद नही उठाने पर आप ने रेवाड़ी में काटा बवाल! Video

 

दरअसल, नेशनल हाईवे 919 धारूहेडा -सोहना मेगा हाईवे पर हरियाणा प्रशासन द्वारा भिवाड़ी के उद्योगों से निकलने वाले पानी को रोकने के लिए तीन फीट ऊंचा रैंप 27 जुलाई को बनाया गया था तथा अलवर बाइपास पर नाले को बदं किय गया था।सीवर की गाद नही उठाने पर आप ने रेवाड़ी में काटा बवाल! Video

यह भी पढ़ें  Dharuhera News: कैमिकल युक्त पानी को लेकर दो राज्यों में ठनी, पडोसी गांवों की आड लेकर भिवाडी प्रशासन बना रहा दबाव

जनवरी में हटा दिया जाएगा अवरोधक: नाले को रात को खोल ही दिया गया है, वहीं जनवरी माह मे अवरोधक को हटा दिया जाएगा। बाबा की पावर की आगे आखिर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत की पावर कम हो गई है। धारूहेडा के लोगो को तो पहले ही पता था सीएम धारूहेडा में आने वाले पानी को लेकर बिलकुल सक्रिय नही है। केवल दिखावा कर रहे है।

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now