मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

भिवाड़ी प्रशासन की गुंडागर्दी, धारूहेड़ा में फिर छोडा कैमिकल युक्त पानी देखिए वीडियो

On: September 17, 2023 12:10 PM
Follow Us:

बजरग नगर में पानी पहुचने पर लगा लगा, पाईप को किया बंद

धारूहेड़ा: भिवाडी प्रशासन कैमिकल युक्त पानी को रोकने की बजाय बार बार हरियाणा में छाडेने का प्रयास कर रही है। भिवाड़ी प्रशासन ने रातोंरोत मॉडर्न स्कूल के अदंर से पाईप दबाकर हरियाणा के सीमा में बजरंग नगर में छोड़ दी। जब सुबह कालोनी में पानी पहुंचने लगा तो लोगो की नींद उड गई।Rewari: मेरी माटी मेरा देश अभियान समाज के लिए अच्छी पहल

अलवर बायपास हुआ खाली: भिवाड़ी प्रशासन की ओर से 23 दिन बाद अलवर बाइपास पर हो रहे जलभराव को खाली तो करवा दिया है। लेकिन कंपनियों से आ रहे कैमिकल युक्त पानी को रोकने व  निकासी का अभी भी कोई समाधान नही किया गया है। बडी संख्या में कंपनियों  ने एसटीपी में कनेक्शन ही नहीं लिया है। ये कंपनियां बारिश की आड  में कैमिकल युक्त पानी नाले में छोड देती है। वही पानी अलवर बाइपास पर भर जाता है।

बाइपास पर पुलिस तैनात: पीछे से भिवाडी प्रशाशन अलवर बाइपास बने अवरोधक को कभी तोड सकते है, इसके लिए हरियाणा की सीमा में 24 घंटे धारूहेड़ा पुसिस बल तैनात किया हुआ है। ऐसे भिवाड़ी प्रशासन ने दूसरे रास्ते से पानी छोड़ने का प्रयास किया गया।Delhi: पीएम मोदी दिल्ली में करेंगे आज दो उद्घाटन, ये रूट रहेगा बंद
…………..

यह भी पढ़ें  Haryana Crime News: पत्नी ने नही दी चाय, पति ने उठाया ये खौफनाक कदम

बजरंग नगर के लोगों को पता चला कि दोबारा से भिवाड़ी का कैमिकल युक्त पानी भिवाडी के एक स्कूल के अदंर से कालोनी में पहुंच रहा है। रविवार को स्कूल की दीवार के साथ मिटृटी लगाकर उसे बदं कर दिया गया है।
सरोज बाला, बजरंग नगर पार्षद
…….
बार बार राजस्थान प्रशासन कैमिकल युक्त पानी को हरियाणा में के प्रयास कर रहा है। रात को पाईप दबाकर बंजरग नगर में छोड दी थी। अब उसे धारूहेड़ा की ओर से बदं करवा दिया गया है।
अजय जांगडा, उपचेयरमैन नपा धारूहेड़ा

यह भी पढ़ें  Bhiwadi: पडोसियो ने की थी गार्ड की हत्या, सीसीटीवी से खुला राज, तीनों काबू

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now