मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Rewari: नाला खुलवाने के लिए भिवाड़ी प्रशासन बना रहा दबाब, सुनिए वीडियो

On: August 25, 2023 4:30 PM
Follow Us:

Rewari: भिवाड़ी प्रशासन की ओर सीमा से सटे गांव आकेड़ा व गुर्जर घटाल के लोगों पर अलवर बाइपास के पास बंद किए गए नाले को खुलवाने के लिए दबाब बनाया जा रहा है। बुधवार को तिजारा के एसडीएम महेंद्र सिंह आकेड़ा पहुंचे तथा कहा कि अगर आप अपने गांव से पानी निकालना चाहते हो हम आपका पानी खोल दे देंगें।

लेकिन इससे पहले धारूहेड़ा को जाने वाले नाले को खुलवाना होगा। बुधवार दोपहर एसडीएम टीम के साथ आकेड़ा गांव पहुंचे। भिवाड़ी की ओर से रोके गए नाले व रास्तों का निरीक्षण भी किया कि कही पीछे से नालो कों हरियाणा के लोगो ने खोल तो नहीं लिया है। उन्होंने गांव के सरपंच व मोजूद लोगों ने बातचीत की।

उन्होंने कहा कि कुछ महीने में आपकी गलियां दूषित पानी से भर जाएंगी तो आप क्या करोंगे। आपके पास अभी भी समय है डीसी रेवाड़ी से मिलकल अलवर बाइपास के पास हरियाणा सीमा में बंद किए नाले का खुलदा दो। उसके पास आपके नाले व रास्ते भी खोल दिए जाएगा।

यह भी पढ़ें  हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला धारूहेडा में 10 को

अधिकारी चल रहे दांव
धारूहेड़ा-भिवाड़ी प्रशासन आमने-सामने खड़ा है और बीच में जनता परेशान हो रही है। दोनों तरफ के अधिकारी अपने दांव चल रहे हैं। रैंप निर्माण, नाले-नाली रोकने की कार्रवाई चल रही है। इससे मामला बिगड़ सकता है। भिवाड़ी के अधिकारी कई बार अलग-अलग नंबर से फोन कर संपर्क की कोशिश कर चुके हैं लेकिन कॉल रिसीव ही नहीं हो रहे।

 

ALWAR BYPASS

सरपंच आकेडा अशोक कुमार, पूर्व सरपंच वेद प्रकाश, कृषण यादव, मनोज कुमार, धमेंद्र, देवेंद्र, रणधीर सिंह ने बताया कि भिवाड़ी प्रशासन बार बार दबाब बनाकर अलवर बाइपास के पास बंद नाले को खुलवाना जा रहा है। एसडीएम रेवाड़ी ने आश्वान दिया है डीसी कार्यभार संभालते ही आकेडा व आस पास के गांवो पानी की निकासी के कोई अलटरनेट निकाला जाएगा।

यह भी पढ़ें  Weather: हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में ठंड का सितम, रेवाड़ी में फिर गिरा पाला, जानिए कल कैसा रहेगा मौसम

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now