बावल: कस्बे के छोटूराम चौक पर दीनबंधु चौधरी छोटूराम की प्रतिमा को माल्यार्पण करके जयंती मनाई गई। इस मौके पर छोटूराम के पदचिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित कियाHaryana: रोहतक में होगी गर्जना रैली, OBC समाज भरेगा हुकार
भारतीय किसान यूनियन टिकैत के प्रदेश सचिव रामकिशन महलावत ने कहा कि चौधरी छोटूराम गरीबों, मजदूरों और कमेरे वर्गों के लिए काम करते रहे। उनका सारा जीवन शोषितों वंचितों को हक़ अधिकार दिलाने में गुजरा।Dharuhera: मां भगवती जागरण में झूमे श्रद्धालु
ये रहे मौजूद: इस मौके पर ईश्वर महलावत, भूपसिंह, रणसिंह लोर, होशियार प्रधान, हल्का प्रधान महेंद्र ककरावत, जिला प्रधान भजनलाल खटाना, युद्धबीर सिंह, महेंद्र थानेदार, , सूरत सिंह, सुमेर जेलदार आदि मौजूद रहे।