हरियाणा: हरियाणा के रेवाड़ी शहर में सोमवार रात को बदमाशो ने लूटपाट के लिए फाइनेंसर पर अंधाधुध गोली बरसा दी। बदमाश उसके पास से 6 लाख रूपए लूट ले गए, वही उपचार क दौरान फाईनेंसर की अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने हत्या व लूट के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।Rewari: झुग्गी झोपड़ियों में बिजली चोरी, टीम ने की छापेमारी
पुलिस के अनुसार गांव संगवाडी के रहने वाले विशाल शर्मा निजी फाइनेंस कंपनी के साथ कार्यरत था। सोमवार की देर शाम वह मोटरसाइकिल से सेक्टर तीन आ रहा था। उनके पास बैग में करीब छह लाख रुपये की नगदी भी थी। दिनभर हुई रिकवरी को लेकर वह घर जा रहा था।
पहले मारी टक्कर, फिर की फायरिंग
पहले ही रैकी करने बदमाशो ने फाईनेंसर का पीछा करना शुरू कर दिया। सेक्टर- तीन मार्केट के पीछे गली में पहुंचे तो मोटरसाइकिल पर आए तीन बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार कर गिरा दिया था। नीचे गिरते ही बदमाशों ने पिस्तौल निकाल कर अंधाधुंध गोली बरसा दी।Haryana: रोहतक से महिला 3 साल की बेटी के साथ गायब
फायरिंग के चलते उसके पेट में दो गोली लगने से विशाल गंभीर रूप से घायल हो गए थे और बदमाश उनसे नकदी से भरा बैग छीन कर फरार हो गए थे।
सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे कई सवाल
गोली लगने से घायल फाइनेंसर को शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था।देर रात उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने लूट के साथ अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध हत्या का मामला भी दर्ज कर लिया है।

















