Cyber crime Rewari: काल करने के लिए मोबाइल मांगा, बुजुर्ग को लगाई 81 हजार की चपत

PHONE PE

Cyber Crime, Rewari : ठगी के आजकल नए नए हथकंडे अपनाए जा रहे है। शातिर युवक ने एक बीएसएफ से रिटायर्ड कर्मचारी के साथ साढ़े 81 हजार रुपए की ठगी कर ली। एक युवक ने कॉल करने के बहाने फोन मांगा और फिर किसी अन्य व्यक्ति के खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए।Murder in Rewari: रेवाड़ी में बुजुर्ग की कुल्हाडी से हत्या, पशुबाड़े में चारपाई पर खून से लथपथ पड़ा मिला शव

जानिए कैसे हुई ठगी

रेवाड़ी के गांव खोरी निवासी अनिल कुमार BSF से रिटायर्ड कर्मचारी है। वे किसी काम से रेवाड़ी शहर में आए हुए थे। अनिल कुमार ने बताया कि बस स्टैंड के पास शराब ठेके से उन्होंने बीयर खरीदी थी।

CYBER CRIME

बीयर की पेयमेंट फोन पे से की थी। वही पीछे खड़े एक शातिर व्यक्ति ने पैसे ट्रांसफर करते वक्त उनके पासवर्ड देख लिए।

कॉल करने के लिए मांगा फोन

जब वह बीयर लेकर शराब के ठेके से बाहर आया तो शातिर युवक ने बुजुर्ग से कहा कि अंकल मेरा फोन काम नहीं कर रहा है। मुझे एक कॉल करनी है। बुजुर्ग से मानवता के चलते उसे फोन दे दिया। शातिर ने बुजुर्ग के खाते से पे फोन के जरीय 81 हजार रूपए ट्रांसफर कर लिए। जब वह घर पहुंचा तो उसके पास खाते से नकदी कटने का मैसेज आया तो उसके होश उड गएंLPG Latest Price: LPG गैस सिलेंडर हुआ सस्ता, यहां देखे शहर वाईज रेट

बैंक स्टेटमेंट से हुआ खुलासा: बुजुर्ग ने बैक जाकर जब स्टेटमेंट निकवाई तो पता चला कि उसके खाते से फोन पे के जरीये 81 हजार रूपए ट्रासंफर हुए है। पुलिस ने बुजुर्ग की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांंच शुरू कर दी है।