पाकिस्तान गई अंजू व उसके पति के खिलाफ अरविंद पति ने करवाया मामला दर्ज
राजस्थान: पति को धोखा देकर पाकिस्तान जाकर निकाय करने वाले मामले को लेकर अंजू के पति अरविंद ने अंजू व उसके पति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।पाकिस्तान गई अंजू व उसके पति के खिलाफ अरविंद ने करवाया मामला दर्ज
बता दे भिवाडी से अजू (Anju) पति का बिना बताए पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एक दूरदराज के गांव में अपने फेसबुक मित्र से मिलने पहुंच गई है। उसने वहां पर जाकर निकाय कर लिया है। इतना ही नहीं तीन दिन पहले अंजू ने पति अरविद को मोबाइल पर वीडियो कॉल के चलते धमकी भी दी है।Rewari: छात्र छात्राओं ने मनाया मित्रता दिवस
अंजू के पति अरविंद ने कहा है कि वह (अंजू) दूसरी शादी नहीं कर सकती क्योंकि कानूनन अब भी वह उसकी विवाहिता है। उन्होंने कहा कि कागजों में अंजू अब भी उसकी पत्नी है और तलाक के बिना वह दूसरी शादी नहीं कर सकती।Haryana: नूंह के बाद करनाल व रोहतक में उत्पात, नूंह में तीसरे दिन भी चला बुलडोजर
20 अगस्त को आएगी वापस’: अंजू भारत से 20 जुलाई का गई थी। वह 20 अगस्त तक इंडिया लोट आएगी। हालांकि लोग यह भी कह रहे है वह पाकिस्तान आएगी ही नही।