Art of Living: आर्ट ऑफ लिविंग रेवाड़ी द्वारा आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल, बीएमजी सिटी, रेवाड़ी में ध्यान सत्र का आयोजन किया गया। इस एक घंटे की कार्यशाला में विद्यालय के लगभग 150 शिक्षक एवं स्टाफ सदस्यों ने अत्यंत उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस सत्र का संचालन आर्ट ऑफ लिविंग के वरिष्ठ शिक्षक ब्रहम प्रकाश भारद्वाज द्वारा किया गया।
उन्होंने ध्यान के महत्व और उसके बहुआयामी लाभों को प्रभावशाली ढंग से समझाया। उन्होंने बताया कि हमारे शास्त्रों तथा विश्वभर में लाखों लोगों के अनुभव यह सिद्ध करते हैं कि नियमित ध्यान से मन में स्पष्टता, हृदय में पवित्रता और कर्म में ईमानदारी आती है। उन्होंने आगे बताया कि निरंतर ध्यान अभ्यास से कौशल में वृद्धि होती है, ऊर्जा स्तर बढ़ता है तथा सही समय पर सही निर्णय लेने की क्षमता विकसित होती है, जिससे व्यक्ति शांत, संतुलित और आनंदमय मानसिक अवस्था को प्राप्त करता है।Art of Living
भारद्वाज ने यह भी जानकारी दी कि 21 दिसंबर 2025 को विश्वभर में लोग एक साथ गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी के साथ सामूहिक ध्यान करेंगे। इस वैश्विक आयोजन की तैयारी के अंतर्गत आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा विभिन्न स्थानों पर नियमित मार्गदर्शित ध्यान अभ्यास सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। रेवाड़ी जिले में आर्ट ऑफ लिविंग की शिक्षिकाएँ सुमन यादव, सुषमा यादव, डॉ. सुमन सैनी एवं उर्मिला भारद्वाज, तथा समर्पित स्वयंसेवक पारुल शर्मा, नवीन एवं अन्य सहयोगी विभिन्न स्थलों पर प्रतिदिन ध्यान सत्रों का सफलतापूर्वक आयोजन कर रहे हैं।Art of Living
आज इस अवसर पर आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्या प्रीती लाम्बा ने आर्ट ऑफ लिविंग टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज की तनावपूर्ण एवं प्रतिस्पर्धात्मक जीवनशैली में ऐसे कार्यक्रम समय की आवश्यकता हैं और इन्हें विद्यालयों व हर जगह नियमित रूप से आयोजित किया जाना चाहिए, जिससे समाज में प्रेम, आन्नद व शान्ति का वातावरण कायम हों।।Art of Living

















