Rewari: रेवाड़ी एंटी करप्शन ब्यूरो की रेवाड़ी में बड़ी कार्रवाई है। टीम ने आरटीएम के दलाल को वाहनों के चालान न करने की एवज में 11000 रुपए लेते हुए काबू किया है। आरोपित मनोज फोन पे के माध्यम से रिश्वत लेता था।
बता दे कि दिल्ली-जयपुर हाईवे पर मिली भगत कर इस तरह का खेल रोज हो रहे है। हाईवे से रोजाना ओवरलोड डंपर व प्राइवेट बसों को निकलती है। दलाल की ओर से आरटीए टीम की लोकेशन की सूचना पास की जाती थी। टीम ने आरोपित मनोज क रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ काबू किया है।
रिमांड में होगा खुलासा: एंटी करप्शन ब्यूरो टीम का कहना है आरोपित को रिमांड पर लिया जाएगा जिससे इससे मिले लोगो के बारे में पता चलेगा।