धारूहेड़ा: सीआईए धारूहेड़ा (CIA Dharuhera) ने नंदरामपुर रोड पर सोमवार को अवैध हथियार के साथ् एक युवक को काबू किया है। आरोपित की पहचान वार्ड 16़ की संतोष कालोनी निवासी प्रवेश त्यागी के रूप में हुई है। प्रवेश त्यागी मूल से यूपी के मुज्जफरनगर के रहने वाले है।Haryana: नशा मुक्त हरियाणा अभियान एक से, करनाल से सीएम करेंगें शुभारंभ
सीआईए धारूहेड़ा को सूचना मिली थी बास रोड पर बिजली बोर्ड के सामने एक युवक अवैध हथियार लेकर खड़ा हुआ है। वह हथियार को बेचने की फिराक में है। जब टीम मौके पर पहुंची तो आरोपित थ्री व्हीलर में बैठकर भागने लगा। लेकिन टीम ने उसे मौके पर ही दबोच लिया।
जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास एक देशी कट्टा व दो जिंदा रोंद मिले। पुलिस ने अवैध हथियार कबजे में लेकर आरोपित को काबू कर लिया है। आरोपित के खिलाफ आमर्ज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
ड्यूटी पर गया कर्मचारी गायब
धारूहेड़ा: यहां की विपुल गार्डन सोसायटी से ड्यूटी पर गया कर्मचारी लापता हो गया है। पुलिस ने सोमवार को गुमशुदगी के आरोप में मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।
थाना धारूहेड़ा पुलिस को दी शिकायत में विपुल गार्डन सोसायटी के निवासी विनोद ने बताया कि मूल रूप से महेंद्रगढ के बास मोहल्ला को रहने वाले निनित उसके पास रहता है। वह उसका सगी भांजा है।Rewari News: मांढेया के ग्रामीणों की जिद: प्राचार्य की गिरफ्तारी नहीं, तब तक नहीं खुलेगा स्कूल
वह धारूहेड़ा में सुखमणी एसोसिएशन मे कार्य करता है। वह रोजाना की तरह 18 अगसत को घर से ड्यूटी के लिए आया था। जब वह शाम तक घर नही पहुंचा तो उसकी तलाश की। दो दिन से उसकी तलाश की जा रही है लेकिन सुराग नहीं लगा है।

















