रेवाड़ी: गर्मी के मौसम से एक ओर लोग पहले ही बिजली कटो से परेशान है। वहीं मंगलवार को एक साथ दो ट्रांसफार्मर में आग लग गई। जिसके चलते बाजार सहित कई कालोनियों की कई घंटे बिजली गुल रही।हरियाणा में स्मैक सप्लायर महिला तस्कर राजस्थान से काबू
जानिए कैसे लगी आग: शहर के बारा हजारी चौक पर सार्वजनिक शौचालय के बिल्कुल समीप बिजली के 2 ट्रांसफार्मर लगे हुए है। इन ट्रांसफार्मर के नीचे कूड़ा डाला जाता है। मंगलवार को भी काफी सारा कूड़ा ट्रांसफार्मर के नीचे पड़ा हुआ था।
मौसम खराब होने के कारण ट्रांसफार्मर से एक चिंगारी निकली तथा कूडे मे आग लग गई। देखते ही देखते आग ने एक साथ दोनो ट्रांसफार्मरो को अपनी चपेट में ले लिया।धारूहेड़ा भगत सिंह चौक पर अतिक्रमण, ऐसे में कैसे हो चौक का सोंद्रियकरण ?
। शहर के बारा हजारी में हुई इस घटना के बाद आसपास के दुकानदार दहशत में आ गए। सूचना के बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। ट्रांसफार्मर में आग लगने से बाजार तथा कई कालोनियो की कई घंटे बिजनी गुल रही।