Haryana: कोविड के दौरान बनाते थे फर्जी मार्कशीट, रेवाड़ी पुलिस के हत्थे चढा एक सरगना

FRAGI MARKSHEET

2021 में हरियाणा में 129 विद्यार्थियों मिले थे फर्जी कागजात
सुनील चौहान। रेवाड़ी: कोविड के दौरान हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की सीनियर सेकंडरी परीक्षाओं में अपीयर होने वे स्कूलों में प्रवेश करने वाले कई विद्यार्थियों के सर्टिफिकेट फर्जी पाए गए थे। बोर्ड ने जांच करने के बाद प्रदेश स्तर पर ऐसे स्कूलों की 129 विद्यार्थियों को चिन्हित किया गया था। जिनकी सर्टिफिकेट फर्जी थे। पुलिस ने एक आरोपित का काबू करने सफलता हासिल की है।REWARI: डेड बोडी को कुत्तो ने नोचा, परिजनो नें अस्पातल में काटा बवाल

2021 में किया था मामला दर्ज: बोर्ड की सचिव की ओर से एडीजीपी की क्राइम ब्रांच द्वारा दर्ज गई शिकायत के आधार पर प्रदेश के कई थानों में एक साथ फर्जीवार्ड के केस दर्ज किए गए थे। जिला रेवाड़ी पुलिस की ओर से करीब 1 साल बाद इस मामले में फर्जी कागजात बनाने वाले गिरोह से जुडे एक आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है।

BHIWANI 11zon

बता दे कि शिक्षा बोर्ड के सचिव की ओर से एडीजीपी क्राइम पंचकूला को 24 मार्च को एक पत्र लिखा था कि इसमें फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर स्कूल की विद्यार्थियों को प्रवेश करने और परीक्षाओं में अपीयर होने की बात कही थी।

बोर्ड सचिव की ओर से अप्रैल 2021 में कोविड महामारी की चलती बोर्ड परीक्षा का आयोजन नहीं हुआ था। परीक्षाएं रद्द होने की कारण बोर्ड की ओर से निर्धारित की गई नीति के अनुसार परीक्षा में शामिल होने वाले सभी बच्चों को पास करते हुए परिणाम घोषित किया गया था।REWARI: डेड बोडी को कुत्तो ने नोचा, परिजनो नें अस्पातल में काटा बवाल

बता दें कि प्रदेश के कई पुलिस थानों में 92 स्कूल के 192 बच्चो पर फर्जी मार्कशीट के मामले दर्ज किए गए थे। परंतु इस मामले में जांच के बाद पहली गिरफ्तारी रेवाड़ी पुलिस ने दिखाई है। पुलिस ने महेंद्रगढ़ के कनोडिया मोहल्ला निवासी दलीपशर्मा को इस फर्जीवाडे के मामले में गिरफ्तार किया है।

 

प्रारंभिक पूछताछ में रेवाड़ी निवासी रेखा पुत्री रोहतास सहित दो विद्यार्थियों की फर्जी सर्टिफिकेट बनवाने की बात स्वीकार की है। हालांकि पुलिस का दावा है कि उसे रिमांड पर लिया जाएगा ताकि इस​ गिरोह को खुलासा हो सके।