Night Domination: 6 घंटे चैकिंग, 1807 वाहनों की जांच, 30 के काटे चालान

night domination 1 11zon

Night Domination,  Best24News: जिला रेवाडी पुलिस द्वारा शनिवार रात्रि को 10 बजे से रविवार सुबह 4 बजे तक नाईट डोमिनेशन अभियान चलाया गया। अपराध पर अंकुश लगाने के लिए जिसमें जिला पुलिस रेवाड़ी द्वारा चैकिंग पार्टियां और नाकाबंदी द्वारा विभिन्न स्थानों पर चैकिंग की गई।हरियाणा में ग्लोबल सिटी बनने का रास्ता साफ, जानिए पहले क्या थी दिक्कतnight domination 11zon

पुलिस अधीक्षक महोदय ने नाईट डोमिनेशन के दौरान स्वयं जिला रेवाड़ी की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मेहनत, ईमानदारी और पूरी निष्ठा के साथ कार्य करने के लिए निर्देश दिए।

इस दौरान प्रत्येक थाना क्षेत्र के अनुसार अपराध की रोकथाम के लिए पर्यवेक्षण अधिकारी, प्रबंधक थाना और चौकी इंचार्ज और थाना चौकी में तैनात फोर्स नाकाबंदी और चैकिंग में रही। पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों और नाकाबंदी पर आने जाने वाले वाहनों को गहनता से चेक किया गया।

बडा फैसला: 48 कर्मचारियो को हरियाणा सरकार ने दिखाया बाहर का रास्ता
पुलिस की ओर से रात को कुल 188 सार्वजनिक स्थानों को चेक किया गया हैं तथा 95 व्यक्तियो के पर्चा अजनबी भरे गए हैं। चेकिंग के दौरान 1807 वाहनों की जांच की गई, इनमें से 30 वाहनों के चालान काटे गए। 1 मामले में एफआईआर दर्ज की गई।

बाइक चोर दबोचा: सीआईए रेवाडी पुलिस ने रेवाडी के गांव ढालियावास निवासी धर्मबीर पुत्र मोटा व राजस्थान के भरतपुर जिला के गांव पघैना निवासी रवि उर्फ लल्लन पुत्र श्याम लाल को चोरी की मोटरसाईकिल सहित गिरफतार किया है। पुलिस ने उसके कब्जा से कुल 5 मोटरसाईकिल बरामद की है।

Rewari News: सुरक्षा को लेकर पुलिस ने चलाया सर्चिंंग अभियान
पुलिस अधीक्षक ने कहा की नाईट डोमिनेशन अभियान का उद्देश्य रात में आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाना तथा आपराधिक तत्वों के अंदर कानून का भय पैदा करते हुए आमजन को सुरक्षित रखना है।

नाईट डोमिनेशन करने पर आपराधिक और असामाजिक तत्वों में इस बात का भय भी बनता है की वह कोई गलत काम न करें। जिला पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने के लिए और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए समय-समय पर इस प्रकार के अभियान चलाती रहेगी।