धारूहेडा: बैग या parsh से नकदी चुराना भी एक कला है। आजकल कई महिलाए दिन भी पर्स तरासने का ही काम करती है। गांवो से शहर आने वाले भोले भाले लोगो को इस कदर चूना लगाती है, उन्हे अहसास ही नही होता है। जब तक उसे पता चलता है वे वहां से निकल चुकी होती है।Orange Alert: हरियाणा के इन जिलो में होगी ताबडतोड बारिश
जानिए क्या है मामला: रेवाड़ी जिले के गांव धामलावास निवासी सुरेश चंद CRPF से रिटायर्ड हैं। वह दोपहर रेवाडी आया थाा। सुरेश ने त SBI की मेन ब्रांच से घर खर्च के लिए 50 हजार रुपए निकलवाए थें वह अपनी दवाई लेने के लिए कानोड के गेट के पास एक अस्पताल में चले गए।कुदरत की मार, किसान लाचार, हे भगवान ये क्या हो रहा है
उड गए होश: सुरेश ने पैसे देने केे लिए जब थेले मे हाथ दिया तो वह हैरान हो गया। उनका थेला नीचे से कटा हुआ था। सुरेश का कहना है एक महिला काफी समय से उसके उसके पास बैठी थी। उसी ने ही बैग से पैसे निकाल लिए।