मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Railways News: दिल्ली- रेवाडी रेलवे मार्ग पर दो दिन बंद रहेंगी ये ट्रेने, ​जानिए ट्रेनो के नाम

On: February 8, 2023 6:29 AM
Follow Us:

हरियाणा:  दिल्ली सराय रोहिल्ला रेवाडी रेलवे खंड के मध्य सिथत जटोला जोडी सांपका पटौदी रोड पर स्टेशनो पर बनाए जा रहे अंडरपास आरसीसी बाक्स डालने के चलते ट्रेफिक ब्लाक किया जा रहा है।Haryana Crime: OLX पर खरीददारी के नाम पर 3 लाख 77 हजार की ठगी

पटौदी रोड रेलवे स्टेशन के क्रॉसिंग नंबर 46 पर अंडरपास के निर्माण के चलते 8 और 9 फरवरी को रेलवे ट्रैफिक बाधित रहेगा। इसके चलते 2 दिन 5 पैसेंजर ट्रेनें रद्द की गई हैं। इसके अतिरिक्त 6 ट्रेनों को री-शेड्यूल किया गया है।

यह भी पढ़ें  नाहड कॉलेज : 1000 विद्यार्थियो के नही भरे फार्म, लेट फीस हुई 50 हजार, अब कौन भरेगा जुर्माना?

इसलिए 8 और 9 फरवरी को दो दिन स्टेशन जाने से पहले अपनी ट्रेन का स्टेट्स देखकर ही निकलें। पैसेंजर ट्रेनों के रद्द होने से दैनिक यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।

Rewari News: संत रविदास जयंती: “मन चंगा तो कठौती में गंगा”
दैनिक रेल यात्री संघ पटौदी रोड के अध्यक्ष योगिंद्र चौहान ने बताया कि रेलवे ब्लाक मिल जाने से अब अंडरपास बनाने के कार्य में तेजी आएगी। दैनिक यात्रियों को 2 दिन दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन अंडरपास बनने के बाद आवागमन में काफी सुविधा होगी। स्टेशन अधीक्षक भरत लाल मीणा ने बताया कि दिल्ली-रेवाड़ी के बीच रेलवे ट्रैफिक ब्लॉक 2 दिन के लिए रहेगा। इस दौरान पांच पैसेंजर ट्रेनें रद्द की गई हैं। छह ट्रेन लेट रहेंगी।

यह भी पढ़ें  Rewari accident news: पिकअप व कैंटर में भिंडत, तीन मेवशियो की मौत Best24news

 

ये ट्रेन रहेंगी रद्द

8 फरवरी को पैसेंजर ट्रेन नंबर 04469 और 04499 रद्द रहेगी।
9 फरवरी को पैसेंजर ट्रेन नंबर 04285, 04990 और 04469 रद्द रहेगी।

ये ट्रेन री-शेड्यूल

-19031 अहमदाबाद ऋषिकेश एक्सप्रेस 1 घंटा 30 मिनट।
-चेतक एक्सप्रेस 90 मिनट।
-22481 जोधपुर सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस 60 मिनट।
-ट्रेन नंबर 19701 सैनिक एक्सप्रेस 60 मिनट।
-बीकानेर सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस 5 मिनट।
– जोधपुर-दिल्ली एक्सप्रेस 30 मिनट।

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now