Haryana News: नारनौल मे पूर्व सैनिक को थमाए 37 हजार के नकली नोट

CASH 2

नारनौल: ठगी के आए दिन शातिर नए नए हथकंडे अपना रहे हैं कोई एटीएम बदं कर ठगी कर तो कोई दूसरे के खाते मे पहुंचाने के नाम ठगी। लेकिन नारनोल मे एक चौकाने वाला मामला सामने आया है।रेवाड़ी में बिक रही NCERT की नकली किताबें, CM फ्लाइंग ने मारी रैड

जानिए कैसे की ठगी: नारनौल के गांव तोताहेड़ी के पूर्व सैनिक धर्मपाल सिंह नारनौल में रेलवे स्टेशन के पास स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया में अपनी दो माह की पेंशन निकलवाने के लिए आए थे। बैंक से 37 हजार रुपये निकालकर बैंक से बाहर निकले तो दो जवान युवक मिले। उन्होंने कहा कि बाबा आपके पास पुराने नोट हैं और हम आपको नए नोट दे देंगे।

Haryana Crime: साइबर गिरोह का आतंक! तीन लोगों से 1.75 लाख की ठगी
थमाए नकली नोट: शातिरो ने बुजुर्ग को नकली नोट दे दिए तथा असली पुराने नोट लेकर फरार हो गया। जब बुजुर्ग घर पहुचा तथा अपने परिवार को नोट दिखाए तो पता चला कि ये नोट तो नकली है।

थाने मे दी शिकायत: बाद मे बाप व बेटा ही बैंक पास पहुंचे, लेकिन शातिर नहीं मिले। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।