मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

36वीं हरियाणा स्टेट जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप: जानिए इस बार किस शहर में होगी

On: September 28, 2023 4:59 PM
Follow Us:

हरियाणा: 36वीं हरियाणा स्टेट जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन 6 से 8 अक्टूबर तक करनाल के कर्ण स्टेडियम में किया जाएगा। चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए एथलेटिक्स हरियाणा की वेबसाइट पर 23 सितम्बर से 3 अक्टूबर तक के लिए आनलाइन आवेदन करना होगा।भिवाडी जाने वाले सावधान! अलवर बाइपास पर जलभराव, Google ने किया रास्ता डायर्वट

RAJKUAMR MITAN

एथलेटिक्स हरियाणा के मीडिया प्रभारी सत्यवीर धनखड़ व महासचिव राजकुमार मिटान ने बताया कि स्टेट जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 20 साल लड़का और लड़की वर्ग 11 नवंबर 2003 से 10 नवंबर 2005 तक, 18 साल लड़का और लड़की वर्ग में 11 नवंबर 2005 से 10 नवंबर 2007 तक,16 साल लड़का और लड़की वर्ग में 11 नवंबर 2007 से 10 नवंबर 2009 तक और 14 साल लड़का और लड़की वर्ग में 11 नवंबर 2009 से 10 नवंबर 2011 तक जन्म तिथि वाले एथलीट खिलाड़ी ही भाग ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें  High Court के फैसले को हरियाणा सरकार की चुनौती, Supreme Court में अपील दायर

आन लाईन करें रजिस्ट्रेन
इस चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए एथलेटिक्स हरियाणा की वेबसाइट पर 23 सितम्बर से 3 अक्टूबर तक के लिए आनलाइन पोर्टल खोल दिया, जिससे एथलीट खिलाड़ी को आन-लाइन रजिस्ट्रेशन करने में आसानी रहे।

Flipkart की Big Billion Days Sale शुरू, ढ़ेरो प्रोडक्ट्स पर शानदार आफर ही आफर

रनिंग इवेंट में 60 मीटर,600 मीटर,100 मीटर,200 मीटर ,400 मीटर,800 मीटर,1500 मीटर,2000 मीटर,3000 मीटर,5000 मीटर और 10000 मीटर दौड़ एवं जंप इवेंट में लांग जंप,हाई जंप, ट्रिपल जंप और पोलवालट इवेंट और थ्रो इवेंट में शाट पुट, डिस्कस,हैमर और जेवलिन थ्रो इवेंट का आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें  Haryana News: हरियाणा की महिलाओं के लिए खुशखबरी, इस जिले में महिलाओं के लिए चलाई जाएगी अलग बस

स्टेपल चेज में 2000 मीटर और 3000 मीटर स्टेपल चेज दौड आयोजित की जाएगी।रेस वाक इवेंट में 3000 मीटर,5000 मीटर और 10000 मीटर रेस वाक इवेंट और हर्डल इवेंट में 80 मीटर,100 मीटर,110 मीटर और 400 मीटर हर्डल इवेंट होंगे।
Rewari: जैन शिक्षा बोर्ड के उप प्रधान पद के चुनाव 22 को, नामांकन प्रक्रिया 30 से शुरू

नेशनल चैंपियनशिप के लिए एथलीट खिलाडियों का चयन एथलेटिक्स फैडरेशन ऑफ इंडिया (ए एफ आई) के नियम अनुसार एथलेटिक्स हरियाणा की चयन समिति के द्वारा किया जाएगा। 38वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन 7 नवम्बर से 10 नवंबर तक कोयंबटूर (तमिलनाडु)में किया जाएगा।

यह भी पढ़ें  Haryana: हरियाणा सरकार ने बढ़ाई इस योजना की राशि, अब मिलेंगे 51 हजार रुपये

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now