मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

हरियाणा एक्सप्रेस का संचालन फिर से शुरू, लोगों ने विधायक का जताया आभार

On: August 9, 2021 1:46 AM
Follow Us:

कोसली: सुनील चौहान। निवर्तमान जिला पार्षद अमित यादव के नेतृत्व में जाटूसाना और आसपास के गांवों के जनप्रतिनिधियों ने रोहतक सांसद डॉ. अरविंद यादव व कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह का आभार जताया है। उनके प्रयासों से वर्षों पुरानी हरियाणा एक्सप्रेस का फिर से संचालन शुरू हो रहा है।

इस दौरान उन्होंने कोसली विधायक को हरियाणा एक्सप्रेस ट्रेन का जाटूसाना रेलवे स्टेशन पर पूर्व की भांति ठहराव करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा। निवर्तमान जिला पार्षद अमित यादव ने बताया कि जाटूसाना रेलवे स्टेशन सबसे पुराना स्टेशन होने के साथ-साथ कोसली हलके के बोहतवास भौंदू, परखोत्तमपुर, बालधन कलां, बालधन खुर्द, दड़ौली, फतेहपुरी, बाबडौली, खुशपुरा, टूमना, मुरलीपुर, नांगल पठानी, गुडियानी, गोपालपुर गाजी, लाला, सुम्मा, कतोपुरी, रोझूवास, नैनसुखपुरा, सिहास, ढोकिया, हालूहेडा, बिहारीपुर, मूसेपुर, बेरली कलां एवं बेरली खुर्द आदि दर्जनों गांवों का केंद्र हैं। यहां से इन सभी गांवों के लोग यात्रा करते हैं। जाटूसाना विधानसभा क्षेत्र भी रहा है। यहां तीन बैंकों की शाखाएं हैं और स्कूल एवं कॉलेज भी हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और इलाके की बड़ी गोशाला भी है। पंचायत के खंड कार्यालय के साथ यहां कृषि विभाग, वन विभाग एवं शिक्षा के खंड कार्यालय भी हैं। मिल्क चिलिंग प्लांट एवं हैफेड प्लांट भी हैं। इसके अलावा आईटीबीपी का केंद्र भी जाटूसाना में ही है। जिसके चलते सैकड़ों लोग जाटूसाना रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन आवागमन करते हैं। पत्र में मांग की गई है कि उपरोक्त तथ्यों और क्षेत्र की मांग को देखते हुए रेलवे स्टेशन जाटूसाना पर भी हरियाणा एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव कराया जाए। इस मौके पर विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि क्षेत्र के लोगों की मांग को देखते हुए वे संबंधित अधिकारियों व मंत्री तक उनकी मांग को पहुंचाकर ट्रेन का ठहराव जाटूसाना स्टेशन पर कराने का पूरा प्रयास करेंगे।

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now