बावल: सुनील चौहान। थाना कसौला पुलिस ने मोबाईल फोन चोरी करने के मामले मे कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार किए गए आरोपी की पहचान मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिला के मुचिबरोड निवासी हेमन्त धाकड के रुप मे हुई है। जलियावास निवासी जयप्रकाश ने बताया कि उसने कमरे किराए के लिए गाँव जलियावास में बना रखे हैं तथा उसी बिल्डिग में नीचे किराणा स्टोर दुकान की रखी है। उपरोक्त कमरे कम्पनी में काम करने वाले लङकों को किराये पर दे रखे हैं । दिनांक 13 सितंबर की रात को कमरों में रह रहे किराएदार व मेरा एक मोबाईल फोन चोरी हो गया। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दि थी। पुलिस ने जांच मे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मोबाईल फोन चोरी करने वाले आरोपी का पता लगाकर मामले मे सलिंप्त आरोपी हेमन्त उर्फ धाकड पुत्र छोटे लाल निवासी जिला शिवपुरी मध्यप्रदेश को गिरफतार कर लिया है। आरोपी से चोरी किए गए कुल 11 मोबाईल फोन भी बरामद कर लिए है।
P Chauhan
हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।
















