Bounce Infinity E1 : इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाजार में एंट्री करते हुए Infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदते वक्त ग्राहक के पास दो विकल्प होंगे. पहला कि वह इसे बिना बैटरी और बिना चार्जर के खरीदे तथा दूसरी विकप्ल होगा कि वह इसे बैटरी और चार्जर के साथ खरीदे. हालांकि, दोनों स्थितियों में इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत अलग-अलग रहेगी. ग्राहक महज 499 रुपये में स्कूटर को बुक कर सकते हैं.
बिना चार्ज के दौड़ेगा Bounce Infinity E1!
अगर आप बिना बैटरी और बिना चार्जर वाला Bounce Infinity E1 लेते हैं तो कंपनी की ओर से आपको बैटरी-स्वैपिंग की फैसिलिटी मिलेगी. इससे आपको बैटरी चार्ज करने की जरूरत नहीं होगी जिसे आप उसे बैटरी-स्वैपिंग फैसिलिटी से स्वैप करा सकेंगे. हालांकि, जाहिर है कि कंपनी इस सुविधा के लिए कोई कीमत तय करेगी.
कीमत में होगा अंतर:
बैटरी और चार्जर के साथ वाले Bounce Infinity E1 की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 68,999 रुपये रखी गई है. वहीं, गुजरात में 59,999 रुपये, महाराष्ट्र में 69,999 रुपये, राजस्थान में 72,999 रुपये, कर्नाटक में 68,999 रुपये और अन्य राज्यों में 79,999 रुपये रखी गई है. हालांकि, बिना बैटरी और बिना चार्जर वाले Bounce Infinity E1 की कीमत का अभी खुलासा नहीं हुआ है लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार यह 45 हजार रुपये के करीब हो सकती है.
स्पेसिफिकेशन्स:
Bounce Infinity E1 में 2kWhr 48V बैटरी पैक है. इसमें तीन राइडिंग मोड्स- ड्रैग मोड, ईको मोड और पावर मोड है. पावर मोड में इसकी टॉप स्पीड 65kmph है. इसके अलावा Eco मोड में सिंगल चार्ज में यह 85km तक की ड्राइविंग रेंज देता है. इसे डार्क ग्रे, ऑफ-वाइट, रेड, वाइट और ब्लैक जैसे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.