धारूहेडा: सुनील चौहान. सहकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डा.बनवारी लाल ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर के सिद्धांतों को चरितार्थ करते हुए योजनाओं को मूर्त रूप दे रही है। समाज के अंतिम व्यक्ति के विकास की सोच के साथ सरकार जनहितकारी कदम उठा रही है।
सहकारिता मंत्री रविवार जन चेतना समिति की ओर से नन्दरामपुर बास गांव में डा.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा अनावरण पर बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे।
डा.बनवारी लाल ने कहा कि बाबा साहेब ने किसी व्यक्ति अथवा जाति विशेष के लिए नहीं बल्कि सभी वर्ग के उत्थान के लिए संविधान में स्थान दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा विकास की धुरी है और इसी उद्देश्य के साथ बाबा साहेब डा.अंबेडकर ने सभी वर्ग के हितों को सुरक्षित रखने के लिए शिक्षा पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि डा.अंबेडकर ने सामाजिक समरसता के साथ मिलकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि ऑनलाइन सेवाएं जरूरतमंद लोगों के लिए वरदान बन रही हैं। आज सभी को संगठित होकर आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़ना है। उन्होंने समारोह में उपस्थित लोगों को कोरोना वैक्सिनेशन प्रक्रिया में भागीदार बनने का भी आह्वान किया। सहकारिता मंत्री ने पुस्तकालय के लिए 5 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की।
वहीं जेजेपी के ज़िला अध्यक्ष श्यामसुंदर सभरवाल ने कहा कि आज हम बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में एकत्रित होकर उनके दिखाए मार्ग पर आगे बढ़ने का संकल्प ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें संगठित होकर सरकार की योजनाओं का लाभ उठाते हुए जीवन में आगे बढ़ना है। सरकार की ओर से इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन युवा शक्ति को नई प्रेरणा देता है। इस मौके पर पर पंचायत समिति मेंबर उमेश सिंह, प्रधान जगदीश, पूर्व सरपंच खूबराम, मीर सिंह चावरियां, मोहनलाल, मांगेराम, स्वर्ण सिंह, मिश्रीलाल, सन्नी कुमार, डा रवि कुमार राजकुमार, भगवान सिंह, रामपाल, छोटेलाल, खूबराम, मीरसिंह, उमेश, रतनसिंह, काशीराम, देशराज पंच, विरेंद्र , प्यारेलाल, गिरीराज आदि मौजूद रहे।