रेवाडी: गांव सुठानी स्थित सुरेंद्रा मैटरनिटी एवं ट्रामा अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 51 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ रेवाड़ी चेंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रधान एस.एन. शर्मा ने रिबन काटकर किया।
Covid News Rewari: रेवाडी में फूटा कोरोना बम: रविवार को मिले 152 केस
उन्होंने सभी रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया तथा उन्हें स्मृति चिह्न एवं प्रमाण पत्र भी वितरित किए।ललिता मेमोरियल ब्लड बैंक की विशेषज्ञ टीम ने शिविर के सफल आयोजन में अहम भूमिका निभाई।
Railway News: लंबे समय के बाद रेल गार्ड के पदनाम में किया बदलाव, जानिए क्यों
डा. मंजीत डबास ने अस्पताल प्रबंधन की ओर से सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की शरीर में कोई कमी नहीं आती, अपितु शरीर और स्वस्थ बनता है। इस मौके पर डा. सोनिया वर्मा, डा. संजीव राघव, आरसीसीआई की महासचिव अनुराधा, अशोक कुमार, विकास डबास, प्रियांशु वर्मा, तरुण वर्मा, प्रधान सतपाल ढिल्लो, प्रो. अक्षय डाबला, सतीश कुमार, नवीन बडीवाल, प्रवीन कुमार, नवीन नांदल आदि ने भी सहयोग प्रदान किया।