Rewari: हरियाणा के जिला रेवाड़ी के गांव जाड़रा के रहने वाले ध्रुवकेश भगत ने अपने 34 वें जन्म दिवस के उपलक्ष में सिविल हॉस्पिटल रेवाड़ी में स्वेच्छा से 14वीं बार रक्तदान किया है।
अभियांत्रिकी विभाग रेवाड़ी में बतौर पंप ऑपरेटर पर कार्यरत ध्रुवकेश जब भी किसी को जरूरत पडती है तो वो रक्तदान देने में संकोच नही करते है। वह इससे पहले 13 बार रक्तदान कर चुके है।Rewari
ध्रुवकेश ने बताया कि करीब 3 वर्ष पहले उन्होंने झुग्गी झोपड़ी के गरीब बच्चों को पढ़ना शुरू किया । आज वे लगभग 53 बच्चों को शाम के समय निशुल्क सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।इन सारे कार्यों का श्रेय उन्होंने अपने चाचा राजेश कुमार भगत को दिया है।Rewari

समाज सेवा के कार्य व दूसरे सर्व हित कार्यों के लिए हमेशा उन्होंने आगे रखा है। ध्रुवकेश भगत ने बताया कि उनके जीवन का केवल एकमात्र लक्ष्य है कि हर एक व्यक्ति को समान शिक्षा मिल जानी चाहिए । जब समाज शिक्षित होगा तो उन्हें दूसरी किसी चीज की आवश्यकता नहीं होगी।Rewari

















