Rewari crime news: लूट आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर: प्याज व्यापारी से छीने हुए मोबाइल को खरीदने वाला काबू

रेवाडी: सुनील चौहान। थाना रोहड़ाई पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली पर प्याज बेचने वालों से मारपीट करके पैसे छिनने व जान से मारने की धम्की देने के मामले मे कार्यवाही करते हुए छिना गया फोन खरीदने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान साउथ दिल्ली के रावता मोड स्थित जाफ़रपुर एन्क्लेव निवासी प्रकाश के रूप मे हुई है। शिकायतकर्ता संजय पुत्र बिल्लू निवासी गाँव दुजाना जिला झज्जर ने पुलिस मे शिकायत दी थी कि वह ट्रैक्टर पर प्याज बेचता है। गत 13 सितंबर को मैं अपने साथी टिंकू के साथ ट्रैक्टर-ट्राली पर रेवाड़ी से प्याज बेचकर अपने गांव दुजाना जा रहा था। शाम के समय जब वे एनएच071 गुरावड़ा फ्लाईवर के नीचे पहुचे तो वहाँ पर एक सफ़ेद रंग की गाड़ी खड़ी थी। जिसके पास 4-5 व्यक्ति खड़े थे। उन्होने ट्रैक्टर रोकने का इशारा किया ओर पूछा की ट्राली में क्या है। तो मैने बताया की प्याज है। उन्होने कहा की हमें प्याज खरीदनी है और हमें प्याज दिखाओ। तब मै ट्रैक्टर से नीचे उतर कर ट्राली के पास आ गया और टींकू ने ट्राली में प्याज दिखाने के लिए तीरपाल खोला तो उनमें से एक लड़का ट्राली के उपर चढ गया और नीचे खड़े चार लड़को ने उसे नीचे गिरा लिया और मेरे साथ मारपीट की तथा मेरे लोवर की जेब में रखे करीब चालीस-पचास हजार रुपये व मेरा मोबाइल छिन लिए। उनके पास एक छोटी हथियार नूमा चीज थी। जेब मैंने शोर मचाया तो वे हमे जान से मारने की धमकी देकर गाड़ी मे बैठकर भाग गए। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान थाना रोहड़ाई पुलिस ने मामले मे संलिप्त एक आरोपी प्रकाश पुत्र त्रिभुवन निवासी रावता मोड जाफ़रपुर एन्क्लेव साउथ दिल्ली को को गिरफ्तार करके उसके कब्जा से छिना गया एक मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस से पूछताछ के दौरान आरोपी ने बतलाया कि उसने यह फोन वारदात करने वाले आरोपियों से खरीदा था।