रेवाडी में पहुंचा खाद, मगर जरूरत से कम, खाद नहीं मिलने वाले किसानो ने फिर लगाया जाम

रेवाड़ी: नई अनाजमंडी स्थित इफको व सहकारी समिति कार्यालय में बुधवार को खाद का वितरण किया गया। इतना ही नहीं गांवों में स्थित पैक्स में भी खाद के बैग पहुंचा दिए गए हैं। जिला को उसके हिस्से के 22 हजार खाद के बैग मिले हैं तथा विभागीय अधिकारियों का कहना है कि अब किसानों को किसी भी तरह की परेशानी आने वाली नहीं आएगी, लेकिन बुधवार को ही लाईन में लगे काफी लोगों को बिना खाद बैरंग लौटना पडा
दो दिन तो खोरी ही फंसा रहा था खाद का रैक: इफको की खाद लेकर मालगाड़ी सोमवार को ही खोरी रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई थी। वहां पर रेलवे की ओर से खाद के रैक को खाली नहीं कराया गया। पहले सीमेंट और उसके बाद में यूरिया के रैक को खाली कराया जाता रहा। मंगलवार को भी जब खाद के रैक को खाली कराने की सुध नहीं ली गई तो इफको के अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। रेलवे के अधिकारियों से बातचीत के बाद मंगलवार रात को खाद के रैक को खाली कराया जा सका। दो दिन की देरी के कारण किसानों को परेशानी झेलनी पड़ी थी। हालांकि खाद का स्टाक उतरने के बाद तुरंत प्रभाव से बुधवार सुबह ही सहकारी समिति कार्यालय व पैक्स में खाद का स्टाक पहुंचा दिया गया। इफको केंद्र पर तो मंगलवार देर शाम को ही एक हजार बैग पहुंचा दिए गए थे। बुधवार को इफको केंद्र पर एक हजार बैग खाद तथा सहकारी समिति कार्यालय में 500 बैग खाद के वितरित किए गए।

देर शाम को कुछ देर के लिए भड़के किसान: बुधवार को दिन के समय खाद के बैग सुचारू तरीके से बांटे गए, लेकिन जितना स्टाक इफको व सहकारी समिति कार्यालय में था उसका वितरण शाम तक हो गया। देर शाम को कुछ किसानों को जब खाद नहीं मिली तो उन्होंने पांच मिनट के लिए मंडी में जाम भी लगाया, लेकिन उनको समझा दिया गया कि अब खाद का पूरा स्टाक है तथा बृहस्पतिवार को भी खाद मिलेगी।