रेवाडी: सुनील चौहान। फुलेरा रेलमार्ग पर रेवाड़ी-खोरी स्टेशन के बीच सोमवार की सुबह असामाजिक तत्वों ने रेल लाइन के बीचोंबीच गार्डर रख दिया। मालगाड़ी के लोको पायलट को ट्रैक पर गार्डर रखा नजर आने के बाद इमरजेंसी ब्रेक लगाकर इंजन को रोकना पड़ा जिससे बड़ा हादसा टल गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे के अधिकारियों के साथ आरपीएफ और जीआरपी भी मौके पर पहुंची। फिलहाल घटना के संबंध में जीआरपी ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जांच तेजी से की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। जीआरपी ने बताया कि यह असामाजिक तत्वों की करतूत है और उन्होंने जानबूझकर गार्डर रखा है। हालांकि गनीमत यह रही कि रेवाड़ी से फुलेरा जा रही मालगाड़ी के लोको पायलट को ट्रैक के बीचोंबीच रखा हुआ नजर आ गया।
सुबह करीब सवा 5 बजे जब ट्रेन खोरी स्टेशन के समीप पहुंची तो लोको पायलट सुरेंद्र कुमावत ने गार्डर देखकर इसकी सूचना कंट्रोल रूम में दी। सूचना मिलने के बाद सीनियर सेक्शन इंजीनियर (एसएसई) मदन लाल कोहली और रेलवे सुरक्षा बल व राजकीय रेलवे पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। हालांकि इससे पहले ही लोकोपायलट ने गार्डर को हटा दिया था और अधिकारियों के पहुंचने के बाद मालगाड़ी को रवाना किया। जीआरपी रेवाड़ी ने एसएसई मदनलाल कोहली की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
रेलवे लाईन रखा था गार्डर, चालक की सूझबुझ से हादसा टला
By P Chauhan
On: November 9, 2021 2:48 AM
















