धारूहेडा: सुनील चौहान। थाना सैक्टर 6 धारूहेड़ा पुलिस ने अवैध हथियार रखने का मामलों में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान गाँव आसलवास निवासी संदीप हाल निवासी नारायण विहार के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि 25 जुलाई को पुलिस ने 75 फुट रोड पर महेश्वरी निवाी लोकेश शर्मा व शुभम शर्मा एक देशी पिस्टल व एक देशी कट्टा सहित कुल 8 जिन्दा कारतूस बरामद किये थे। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को हथियार उपलब्ध करवाने वाले तीसरे आरोपी गाजियाबाद निवासी कपिल को भी 27 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद पुलिस ने चोथे आरोपी अलवर के मिलकपुर निवासी मंजीत को काबू उसके कब्जा से पिस्टल के 8 व देशी कट्टा के 5 कारतूस सहित कुल 13 जिन्दा कारतूस बरामद किये थे। थाना सैक्टर 6 धारूहेड़ा पुलिस ने इसी मामले में संलिप्त पांचवे आरोपी संदीप को नारायण विहार से काबू किया है।। आरोपी को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
P Chauhan
हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।
















