योजनाओं का लाभ लेने के लिए उद्यमी हरियाणा उद्यम मैमोरण्डम पर करें पंजीकरण

रेवाड़ी: हरियाणा उद्यम मेमोरेंडम-एचयूएम व उद्यम रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए जिला एमएसएमई केंद्र में हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है। इसमें नए उद्यम रजिस्ट्रेशन के साथ पुराने उद्योग आधार मेमोरेंडम भी किया जाएगा। यह हरियाणा सरकार द्वारा सभी उद्यमों को एक मंच पर लाने की अनूठी पहल है। उद्यम रजिस्ट्रेशन एमएसएमई क्षेत्र को मिलने वाले सभी लाभों जैसे भारत सरकार की स्कीमों एवं बैंक से लोन लेने हरियाणा सरकारी की स्कीमों एव लाइसेंस अथवा अपु्रवल लेने के लिए एक आवश्यक दस्तावेज है।

Rewari crime: पत्थर मारकर सिर फोडा, जान से मारने की दी धमकी

डीसी यशेन्द्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सभी एमएसएमई उद्यमियों तक इसका लाभ पहुॅचाने के उदेश्य से जिला एमएसएमई केन्द्र, रेवाडी द्वारा कार्यालय में हैल्प डैस्क स्थापित किया गया है जिसमे नये उद्यम रजिस्ट्रेशन करने के साथ साथ पूराने उद्यम आधार मैमोरण्डम को भी उद्यम रजिस्ट्रेशन में परिवर्तित किया जाएगा तथा हरियाणा उद्यम मैमोरण्डम रजिस्ट्रेेशन भी करा जाएगा जिससे हरियाणा राज्य में स्थापित सभी एम.एस.एम.ई उद्यमों को एक प्रमुख पहचान पंजीकरण संख्या प्रदान की जाएगी जिससे सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम अनेक प्रकार की अनुदान/सब्सिीडी स्कीमों का लाभ उठा सकते है।

योजनाओं का लाभ लेने के लिए उद्यमी हरियाणा उद्यम मैमोरण्डम पर करें पंजीकरण


उन्होने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा लांच किया गया हरियाणा उद्यम मैमोरण्डम पोर्टल  हरियाणा में पंजीकृत सभी उद्योगों यानि सूक्ष्म, लघु, मध्यम और बड़े उद्यमो को एक साथ लाने का अनोखा प्रयास है। सभी उद्यम स्तर के उपयोगकर्ता ऑनलाइन पंजीकरण/आवेदन पत्र भरकर अधिकारिक वैवसाईट पर यू.आई.डी के लिए लागिन करके आवेदन कर सकते है। माननीय उपयुक्त महोदय ने यह भी बताया कि एच.यू.एम पोर्टल सभी उद्यमों को विशिष्ट पहचान पंजीकरण संख्या प्रदान करता है चाहे वह दूकाने, एम.एस.एम.ई, ट्रेडर्स और बड़े उद्योग हो ताकि एकीकृत तरीके से अनुमति और सेवाए प्रदान की जा सके।

Missing student: भिवाडी कोचिंग के लिए गया छात्र गायब

इसके अलावा हरियाणा उद्यम ज्ञापन (एच.यू.एम) पोर्टल उद्यमों द्वारा लगे श्रमिकों के पंजीकरण को भी सक्षम करेगा। यह राज्य में औद्योगिक इकाइ्रयों में लगे सभी कर्मचारियों का डाटाबेस तैयार करेगा। नया डाटाबेस हाल ही की महामारी के अनुभव को देखते हुए प्रवासी श्रमिकों का विवरण भी प्राप्त करेंगा।

Railway news: दो साल से बंद पडी रेवाडी रोहतक ट्रेन का संचालन शुरू

एच.यू.एम यूनिक आई.डी. हरियाणा के सम्बन्ध में सेवाओं और डाटा को एकीकृत करने के लिए पहल करेगी और बेहतर योजना तथा समर्थन को सक्षम बनाएगी। इच्छुक उद्यमी एवं व्यापारी अपने दस्तावेजों, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता विवरण, मोबाईल फोन जोकी आधार कार्ड से जुड़ा हो एवं उद्योग का सॅपूर्ण विवरण, निवेश उद्यम, उद्यम स्थापन, तिथी, ईमेल सहित पूरा पता इत्यादि के साथ कार्यालय में आकर अपना उद्यम रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। उद्यम रजिस्ट्रेशन पुर्णत: ऑन लाइन पेपर रहित एवं फ्री है। पंजीकरण के समय किसी भी प्रकार की सहायता के लिए आवेदक 1800-200-0023 पर अथवा जिला एम.एस.एम.ई केन्द्र, रेवाडी कार्यालय के दूरभाष नं0 9671137372, 9992388300, 7988288904 पर सम्पर्क कर सकते है।
———