रेवाडी: सुनील चौहान। गांव बोडियाकमालपुर से चोरो ने एक मकान में सेंघ लगा दी तथा मकान से करीब अस्सी हजार व लाखों रूपए के जेवरात चोरी कर ले गए। सदर पुलिस को दी शिकायत में कंवर सिंह ने बताया वह पत्नी के साथ अपनी ससुराल माढण आया हुआ था। घर पर कोई नहीं था। जब वह सुबह घर पर आया तो मकान का ताला टूटा मिला तथा सामान बिखरा हुआ मिला। चोर से घर से 3 चांदी के हार, एक जोडी चांदी पाजेब, एक चांदी चेन , चांदी की चांद पातडी –एक, 5 जोडी चांदी की चुटकी ,एक चांदी का मंगल सुत्र , एक चांदी की अंगुठी, सोना की एक झुमकी जोडी सोना के दो जोडी टोपस,सोना का एक ओम, लगभग 80000 रुपये नगद सिक्के के भरे हुये दो प्लासिटक डिब्बे 2 रुपये वाले सिक्को की एक थैली चोरी कर ले गए। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।