मोती चौक रेवाडी में विधायक चिरंजीवराव ने किया ध्वजारोहण

रेवाडी। देश के 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ऐतिहासिक मोती चौक पर विधायक चिरंजीव राव ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ ध्वजारोहण किया। विधायक चिरंजीव राव ने कहा कि आज का दिन हर भारतीय के लिए बड़ा ही महत्वपूर्ण दिन है। आज ही के दिन 1950 में भारत का संविधान लागू हुआ था। उन्होंने कहा कि आज का दिन यह अवलोकन करने का है कि जिस समाज की देशभक्तों ने कल्पना की थी, क्या आज हम उस दिशा में बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम उन शहीदों को प्रणाम करते हैं, जिन्होंने हंसते-हंसते पहले आजादी आंदोलन में तथा बाद में भारत माता की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान कर दिया। उन महान देशभक्तों को अपना प्रेरणा स्त्रोत मानना चाहिए तथा उनके दिखाए रास्तों पर चलकर देशहित में कार्य करने चाहिएं।

मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने चिकित्सक से छीनी 9 हजार रूपए नकदी व मोबाइल


भाजपा को आडे हाथों लेते हुए विधायक चिरंजीव राव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश को आगे बढाने के लिए अथक प्रयास किए, जिसमें काफी हद तक कामयाबी भी हांसिल की। लेकिन वर्तमान सरकार ने देश को आगे ले जाने की बजाय पिछे धकेल दिया। इसलिए इस सरकार को सत्ता पर रहने का कोई अधिकार नही है। इसलिए हमे गणतंत्र दिवस के मौके पर शपथ लेनी चाहिए कि हमें इस सरकार को बदलना है।
इस मौके पर उनके साथ पार्षद नरेश हजारीवास, पार्षद प्रवीण चौधरी, पार्षद लोकेश यादव, पार्षद सुरेश शर्मा, जिला संयोजक नरेश शर्मा, हरीश सैनी, पूर्व पार्षद धनीराम, गजराज चेयरमैन, मुकेश ठाकुर, महिला जिलाध्यक्ष अमृतकला टिकाणिया, शहरी जिलाध्यक्ष सरोज भारद्वाज, सतपाल नंदवानी, मास्टर महेंद्र, अरविंद दिसोदिया, डा. विपिन शर्मा, सुंदर मुदगिल, अशोक यादव, कपिश शर्मा इत्यादि मौजूद रहे।

Rewari crime: शराब ठेके के पार्टनर व कुक को बंधक बनाकर पीटा, जानिए क्यों किया ऐसा


…………

आइसीएआई ने किया ध्वजारोहण:

CA
रेवाड़ी ब्रांच ने गणतंत्र दिवस रेवाड़ी के सभी सीए साथियों के साथ मिलकर हर्षोल्लास के साथ मनाया। वर्तमान रेवाड़ी ब्रांच चेयरमैन सीए अमित कुमार जी ने गणतंत्र दिवस के मौके पर उपस्थित सभी सीए साथियों को बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी। इस मौके पर सीए यशपाल वर्मा, सीए केसरी नंदन अग्रवाल, सीए जितेश अग्रवाल, सीए यशपाल यादव, सीए अनु जैन, सीए संजीव जैन, सीए आकाश गोड़, सीए पवन कुमार, सीए ईशांत यादव, सीए योगेश वर्मा, सीए चिराग, सीए अमन, सीए मनोज यादव, सीए निधि गौतम, सीए अमन गुप्ता, सीए अक्षय जैन, सीए आशीष गुप्ता व अन्य उपस्थित रहे!

सरपंच के भतीजे के साथ मारपीट, गाडी के शीशे तोडे, दी जान से मारने की धमकी