CRIMEREWARI

Rewari crime: शराब ठेके के पार्टनर व कुक को बंधक बनाकर पीटा, जानिए क्यों किया ऐसा

रेवाडी: जिले के गांव पाड़ला में एक शराब ठेके के पार्टनर और उनके यहां कुक का काम करने वाले युवक को बंधक बनाकर मारपीट करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। आरोप है कि विवाद की जानकारी मिलने के बाद पार्टनर वहां पहुंचा तो उसे भी बंधक बना लिया और मारपीट की। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस को दी शिकायत में बासदूदा निवासी हरिओम ने बताया कि वह बासदूदा व पाड़ला के शराब ठेके में पार्टनर है। उन्होंने जगदीश का मकान किराए पर लिया हुआ हैं जहां पर सेल्समैन का खाना बनाते हैं।

Covid news Rewari: मंगलवार को मिले 123 संक्रमित, केस कम हुए, लेकिन खतरा बरकरार

Weather
Haryana Weather: हरियाणा में कल कैसा रहेगा मौसम, जाने विभाग की ताजा अपडेट

मंगलवार सुबह उसे ठेके सेल्समैन ने सूचना दी कि ऑफिस में झगड़ा हो गया है। इसके बाद जब वह वहां पर पहुंचा तो पाया कि कुक का काम करने वाले विक्रम के साथ काफी मारपीट की हुई थी। वहां पर जगदीश मौजूद था। इस बात को लेकर जब उसने उलाहना दिया तो आरोपी ने उसे भी पीटने की धमकी दी। आरोप है कि इसके बाद जगदीश ने फोन करके कुछ युवकों को बुला दिया। इसके बाद स्कार्पियो से पहुंचे 5-6 युवक आ गए और उन्होंने उसके साथ मारपीट की।

जवाहर लाल नेहरू कनाल रेवाड़ी में तैरती मिली डेड बोडी
Haryana News: जवाहर लाल नेहरू कनाल रेवाड़ी में तैरती मिली डेड बोडी

यूपी से जुडे है तेल चोर गिरोह के तार, धारूहेडा सीआइए ने दी दबीश

सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो वायरल करना पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Haryana News: सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो वायरल करना पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

इसके अलावा उसके साथ गए सेल्समैन के साथ भी मारपीट की गई। आरोप है कि इसके बाद आरोपियों ने उसे कमरे में बंद कर दिया। सुबह उसके परिजनों ने उसे पहुंचकर मुक्त कराया और अस्पताल में दाखिल कराया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button