रेवाड़ी: सुनील चौहान। केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियांवयन, योजना एवं कॉर्पोरेट अफेयर्स राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राव इंद्रजीत सिंह ने शुक्रवार को मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बावल में स्थापित किए गए 250 एलपीएम ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने यह प्लांट लगवाकर बहुत ही नेक व सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी विभिन्न कपंनियों, संस्थाओं व समाज सेवियों ने अच्छा कार्य किया, जिसके लिए मैं सभी का दिल से आभार व सम्मान व्यक्त हूं।
श्री सिंह ने कहा कि जिला रेवाड़ी में 500 एलपीएम तथा कोसली व बावल में 250-250 एलपीएम क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट तथा नागरिक अस्पताल रेवाड़ी में एक हजार एलपीएम क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट पीएम केयर फंड से स्थापित किया जा रहा है, जिससे जिला ऑक्सीजन मामले में आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हो रहा है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार के साथ-साथ जिला प्रशासन भी तैयारियों में जुटा हुआ है ताकि परेशानियों का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि कोविड गया नहीं है, इसका खतरा अभी भी सिर पर मंडरा रहा है। तीसरी लहर रोकने के लिए हम सभी को वैक्सीन लगवानी चाहिए और कोरोना गाईडलाइन का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कोरोना की लड़ाई लडऩे के लिए किसी सुविधा की कमी नहीं रहने दी जाएगी।
इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री ने जरूरतमंद दिव्यांगजनों को 5 ट्राई साईकिल व एक व्हील चेयर प्रदान की तथा सीएचसी परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
सहकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डा. बनवारी लाल ने भी इस अवसर पर पौधारोपण किया।
मारूति सुजकी के जनरल मैनेजर गौरव गांधी ने केंद्रीय मंत्री सहित सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी कम्पनी की मंशा है कि रेवाड़ी के आम नागरिकों को लाभ मिले उसके लिए हम प्रयासरत्त हैं।
इस अवसर पर विधायक कोसली लक्षमण सिंह यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष मास्टर हुकमचंद, अमर ङ्क्षसह महलावत, विरेन्द्र छिल्लर, अमरजीत, ईश्वर चनेजा, शशि बाला, जगफूल, जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त यशेन्द्र सिंह, एसडीएम बावल संजीव कुमार, सिविल सर्जन डॉ कृष्ण कुमार, उप सिविल सर्जन डा. विजय प्रकाश, एसएमओ बावल डा. इन्द्रजीत, डा. ईश गुप्ता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।