मां गई डयूटी पर, पिता ने बेटी को बनाया हवश का शिकार

बहादुरगढ़: बहादुरगढ में एक बाप ने अपनी बेटी को हवस का शिकार बना लिया । पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्या है मामला: वारदात के समय पीड़िता की छोटी बहन स्कूल गई हुई थी। वही उसकी मां नौकरी करने के लिए गुड़गांव गई थी। इस दौरान पीड़िता को घर में अकेला पाकर उसके पिता ने उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। पीड़िता ने अपनी छोटी बहन और मां के घर पहुंचते ही उन्हें मामले से अवगत करवाया। लेकिन लोक लाज के चलते हुए मां-बेटी चुप रही। लेकिन आज हिम्मत करके पीड़िता थाने पहुंची और अपने पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। इसी बीच पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए सामान्य अस्पताल भिजवाया गया है। सिटी थाना प्रभारी विजय कुमार का कहना है कि जल्द ही आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।