महिलाओं का फूटा गुस्सा, अनाज मंडी रेवाडी में लगाया जाम….

रेवाड़ी: जिले में डीएपी को लेकर पिछले करीब एक पखवाड़े से चल रही मारामारी शुक्रवार को भी जारी रही। शुक्रवार को इफको व सहकारी समिति के कर्मचारियों ने खाद खत्म होने की बात कहकर कार्यालय बंद कर दिया तो लोगों का गुस्सा भड़क गया। खाद के लिए सुबह से लाइन में लगी महिलाओं ने अनाजमंडी रोड पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना के बाद पहुंचे माडल टाउन थाना प्रभारी ने महिलाओं को समझाकर जाम खुलवाया। समिति कार्यालय व इफको के बंद होने पर मंडी स्थित निजी दुकानों पर किसानों की भारी भीड़ पहुंच गई। भीड़ को काबू करने के लिए मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसानों को नंबर अनुसार टोकन दिए जिसके बाद कुछ व्यवस्था बन पाई।

कुछ देर खाद देकर किया कार्यालय बंद:

नई अनाजमंडी स्थित सहकारी समिति कार्यालय व इफको केंद्र पर सुबह के समय तो खाद दी गई लेकिन कुछ समय बाद खाद का स्टाक खत्म होने की बात कहकर कार्यालय को बंद कर दिया गया। सरकारी कार्यालय बंद होने के कारण सारे किसान निजी दुकानों पर पहुंच गए, जिसके चलते निजी दुकानों पर किसानों की भारी भीड़ हो गई। इफको केंद्र पर अगले सप्ताह बुधवार तक डीएपी आएगा, जिसके बाद ही किसानों को राहत मिलने की उम्मीद है। वहीं शुक्रवार को निजी दुकानदारों को 500 मिट्रिक टन डीएपी की खेप मिली है।

किसानों को झेलनी पड़ रही परेशानी:

खाद नहीं मिलने के कारण किसानों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसान सुबह 3 बजे आकर लाइन में लग रहे हैं लेकिन इसके बावजूद भी उनको खाद नहीं मिल पा रही है। 30 अक्टूबर तक सरसों की बिजाई के लिए समय उपयुक्त माना जाता है, लेकिन डीएपी नहीं मिलने के कारण किसानों को सरसों की बिजाई करने भी खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। खाद की किल्लत सरकारी केंद्रों पर ही नहीं निजी विक्रेताओं की दुकानों पर भी जारी है।