रेवाडी: सुनील चौाहन। जिला भाजपा कार्यालय रेवाड़ी में आईटी सेल व मीडिया प्रभारियों की एक विशेष बैठक जिला अध्यक्ष मा0 हुकमचंद यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में पूर्व प्रदेश महामंत्री वीर कुमार यादव, विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, प्रदेश सह प्रवक्ता वंदना पोपली विशेष रूप से मौजूद रहे तथा आईटी व मीडिया विभाग की विशेष बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आज के आधुनिक युग में सोशल मीडिया हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। हमारे देश की अधिकतम आबादी सोशल मीडिया का किसी ना किसी रूप में प्रयोग कर रही है। उन्होने बताया कि भाजपा की आई टी व मीडिया टीम को सक्रिय होने की सख्त आवश्यकता है। उन्होने कहा कि आने वाले समय में आई टी व मीडिया विभाग के पदाधिकारियों की ट्रेनिंग भी करवाई जाएगी तथा प्रत्येक बूथ लेवल तक आईटी टीम का गठन किया जाएगा। कार्यक्रम का मंच संचालन जिला मीडिया प्रभारी एडवोकेट नितेश अग्रवाल व आईटी जिला प्रमुख एडवोकेट नवीन शर्मा ने किया। जिला अध्यक्ष मा0 हुकमचंद यादव ने आए हुए सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर जिला महामंत्री यशवंत भारद्वाज व ईश्वर चनीजा, उपाध्यक्ष एडवोकेट भूपेंद्र गुप्ता, सुनील ग्रोवर, अजय कांटीवाल, सचिव कुलदीप चौहान, डा सुभाष, चांदनी चांदना, कोषाध्यक्ष रोहन, सह कोषाध्यक्ष गौरव शर्मा, प्रीतम चौहान, जयवीर योगी, राम सिंह सांभरिया, पिंकी यादव, विकास, दीपक मंगला, बाबूलाल छावड़ी, मनोज सैनी, अमरजीत, राजपाल, जीतू चैयरमेन, दयानंद सोनू, सरदार सिंह भालव, राकेश, यशवंत चौहान, श्याम यादव, गोल्डी चौहान, ओम हरी, महेंद्र भेड़ी, विजय टूमनिया, रामकंवर, श्योताज, योगेश राव, प्रदीप, सावंत सैनी, राजबीर पटेल, सीमा गुप्ता, संतोष, कैलाश देवी सहित अनेक पदाधिकारीगण मौजूद थे।
P Chauhan
हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।
Join WhatsApp
Join NowGoogle News
Follow Nowऔर पढ़ें

Haryana crime: रेवाड़ी कार लूट मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी, पीएचडी स्कॉलर के तीन और साथी गिरफ्तार, यूपी में फैल रहा था नेटवर्क













