बाप की करतूतो से परेशान बेटी पहुंची थाने, दुष्कर्म का मामला दर्ज

बावल: सुनील चौहान। कस्बे के गांव में रह रही यूपी निवासी नाबालिग ने अपने पिता पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। आरोप है कि पत्नी की मौत के एक माह बाद ही पिता ने नाबालिग बेटी को अपनी हवस का शिकार बना लिया था। इस दौरान वह गर्भवती भी हो गई, जिसके बाद उसे गर्भपात की गोली खिला दी। कई दिन पेरशान आखिरकार बेटी ने अब हिम्मत दिखाई और खुद बावल थाना में पहुंचकर पिता की काली करतूत की पुलिस को जानकारी दी। नाबालिग की आपबीती सुनकर पुलिस अधिकारी भी स्तब्ध रह गए। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस के पास पहुंची 17 वर्षीय नाबालिग ने बताया कि वह मूल रूप से यूपी के एक गांव की रहने वाली है।
8 साल पहले हुई थी मां की मौत: बेटीे ने थाने मे बताया कि उसकी मां की लगभग 8 साल पहले मौत हो गई थी। मां की मौत के कुछ समय बाद उसके पिता ने प्राइवेट पार्ट के साथ छेड़छाड़ की और एक माह बाद उसके साथ गलत काम किया। उसके बाद से पिता अक्सर उसके साथ गलत काम करने लगा था। इसके चलते लगभग दो साल पहले वह गर्भवती हो गई थी। गर्भ ठहरने का पता चलने के बाद उसके पिता ने उसे कोई गोली खाने को दी थी। इसकी वजह से उसका गर्भपात हो गया। गर्भपात के बाद भी उसका पिता दरिंदगी करता रहा।