धारूहेडा: सुनील चौहान। यहां के बस स्टेंड पर दिव्यांग व्यक्ति की रेहडी से चोरी करने का मामला आखिरकार पांच माह बाद अदालत के आदेश पर सेक्टर छह थाना धाारूहेडा पुलिस में दर्ज हुआ है। एक बार फिर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए जा रहे है।
क्या था मामला: सहगल कालोनी निवासी दिव्यांग अजय कुमार बस स्टैंड पर रहडी लगाता है। 12 अप्रैल 2021 को उसकी रहेडी के पास ही रहडी लगाने वाले सोनू के पास कार्यरत कान्या ने उसकी रेहडी सिगरेट व अन्य सामान चोरी कर लिया। दिव्यांग होने के चलते वह उसका पीछा नहीं कर सका। कान्या शरारती किसम का युवक है तो कई बार पहले भी इस तरह की हरकते कर चुका है। अजय कुमार ने थाना सेक्टर छह पुलिस को शिकयत दी तो आए दिन थाने मे बुलाकर न केवल परेशान किया जाता वहीं उसे दो तीन हजार रूपए लेकर समझौता करने के लिए दबाव बनाया जाने लगा। अजय का आरोप था कि सोन व कान्या उसे पहले ही बस स्टेंड पर रहडी लगाने को लेकर धमकी दे चुके है तथा उसकी दुकान से करीब 15 से 16 हजार रूपए का सामान चोरी हुआ था। कई बार थाने में जाकर अपील करने के बावजूद पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज नहीं किया । परेशान होकर अजय ने अदालत में चोरी का मामला दर्ज करने की गुहार लगाई। एसीजेएम विनित सपडा ने मामले की सुनवाई करते हुए थाना सेक्टर छह पुलिस को 15 हजार रूपए कीमत का सामान चोरी करने व धमकी देने का मामला दर्ज करने व आरोपितों को काबू करके आदेश दिए। अदालत के आदेश पर पुलिस ने दोनो युवकों के खिलाफ चोरी व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पांच माह बाद अदालत के आदेश पर धारूहेडा में चोरी का मामला दर्ज, पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल
By P Chauhan
On: September 23, 2021 8:53 AM
















