नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, एक साल बाद मामला दर्ज

रेवाड़ी: गांव गोठड़ा टप्पा डहीना निवासी एक युवक को सेना में नौकरी लगाने का झांसा देकर नौ लाख रुपये की ठगी करने के आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पीड़ित ने सीएम विडो पर शिकायत दी है। पुलिस को दी शिकायत में गांव गोठड़ा टप्पा डहीना निवासी रविद्र सिंह ने कहा था कि 2015 में उनकी मुलाकात अलवर के गांव काकड़ निवासी मंगतु सिंह से हुई थी। मंगतु सिंह ने बताया था कि उनके दोस्त सतनाली निवासी सुरेंद्र पीटीआइ का एक रिश्तेदार सेना में कर्नल के पद पर कार्यरत है, जो उसे सेना में नौकरी लगवा सकता है। उन्होंने सुरेंद्र पीटीआइ से इस बारे में बात भी की थी। नौकरी का आश्वासन देकर मंगतु ने डेढ़ लाख रुपये अपने दामाद प्रताप सिंह के खाते में सात सितंबर 2019 को एनईएफटी (नेशनल इलेक्ट्रानिक फंडस ट्रांसफर) कराए गए थे। बाकी साढ़े सात लाख रुपये मंगतु ने नकद लिए थे। एक-दो बार वह अपने भाई अजीत सिंह के साथ आकर रुपये लेकर गया था। काफी समय बाद भी न उसे नौकरी मिली और न ही उनके रुपये वापस दिए। रुपये वापस मांगने पर मंगतु ने उन्हें नौ लाख रुपये का एक चेक दिया था। बैंक में चेक लगाने पर चेक फर्जी निकला। आरोपितों ने उनके साथ धोखाधड़ी कर नौ लाख रुपये ठग लिए थे। रविद्र की शिकायत पर खोल थाना पुलिस ने आरोपितों