मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

धडल्ले से बिक रही शराब, शराब बेचते दो काबू

On: December 15, 2021 12:52 PM
Follow Us:

रेवाडी: रेवाड़ी व धारूहेडा पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए
अलग-अलग थाना क्षेत्र के मामलों में कुल 2 आरोपियों को गिरफ्तार करके
उनके कब्जा से कुल 24 बोतल, 72 अद्धे व 450 पव्वे अवैध शराब बरामद की है।
थाना धारूहेड़ा पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते
हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करके उसके कब्जा से 24 बोतल, 72 अद्धे व 250
पव्वा अवैध शराब बरामद की है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान सुलखा
निवासी ललित के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया कि मंगलवार को गश्त
के दौरान पुलिस को सुचना मिली थी कि ललित निवासी सुलखा जो गांव महेश्वरी
में किराये पर रहता है, अवैध शराब बेचने का धन्धा करता है। वह अपनी
मोटरसाइकिल पर अवैध शराब लेकर धारूहेड़ा की तरफ आ रहा है। अगर तुरन्त नाका
बन्दी की जाये तो अवैध शराब सहित काबू आ सकता है। सुचना के आधार पर
धारूहेङा फ्लाईओवर से पहले बावल की तरफ नाकाबन्दी की गई। थोड़ी देर बाद
एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर प्लास्टिक के कट्टों में सामान लादे आता दिखाई
दिया। जिसको इशारा करके रूकवाया व नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम ललित
पुत्र इन्द्रपाल निवासी गाँव सुलखा थाना रामपुरा जिला रेवाड़ी हाल
किरायेदार गांव महेश्वरी जिला रेवाड़ी बतलाया। मोटरसाइकिल के दोनों साइड
में प्लास्टिक के बोरे में पेटियां दिखाई दी व एक प्लास्टिक का कट्टा
मोटरसाइकिल की सीट पर रखकर बांधा हुआ था, जिसमें भी पेटियां भरी हुई थी।
जिनके बारे में ललित उपरोक्त से पूछा तो वह घबरा गया तथा स्पष्ट जवाब
नहीं दे सका। इसके बाद पुलिस ने उसके हाथ में लिए हुए बैग को खोलकर उसकी
तलाशी ली तो उसमे कुल 24 बोतल, 72अद्धे व 250 पव्वा अवैध शराब बरामद हुई
है। आरोपी के खिलाफ थाना धारूहेड़ा में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज
करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
केस दो: माडॅल टाउन पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करके उसके कब्जा से 200 पव्वे
अवैध शराब बरामद की है। आरोपी की पहचान जिला रेवाड़ी
सेक्टर-4 निवासी ईश्वर सिंह उर्फ बच्ची के रूप में हुई है। ईश्वर सिंह उर्फ बच्ची पुत्र महाबीर निवासी सैक्टर-4 रेवाड़ी के पास नशीला पदार्थ है। सूचना पर रैडिंग पार्टी तैयार करके
सेक्टर-4 में ईश्वर के मकान के पास पहुंचा तो एक व्यक्ति मकान के मेन गेट
के पास बैठा हाजिर मिला जिसके पास 4 पेटीयां गत्ता रखी हुई दिखाई दी।
जिसको खोलकर चेक किया तो उनमें 200 पव्वा शराब बरामद हुई।

यह भी पढ़ें  Agriculture News: आखिर कहां जा रहा है किसानों के हक का खाद, Haryana में खाद को लेकर हा हाकार

 

 

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now